लोहसिंघना

हजारीबाग स्थानीय कल्लु चौक के पास स्थित लोहसिघना मैदान मैदान में सीएए और एनआरसी के खिला

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 08:49 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 08:49 PM (IST)
लोहसिंघना
लोहसिंघना

हजारीबाग : स्थानीय कल्लु चौक के पास स्थित लोहसिघना मैदान मैदान में सीएए और एनआरसी के खिलाफ मुस्लिम महिलाओं का तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। इससे पहले सोमवार की सर्द रात में भी महिलाएं और बच्चे धरना व विरोध प्रदर्शन में डटी रही। हालांकि ठंड को देखते हुए युवाओं द्वारा धरना स्थल पर शेड शामियाना, रौशनी व आग का प्रबंध किया गया था। धरना कार्यक्रम को विशेष रूप से संजीदा सिद्दीकी और शाहीना रिजनवान ने संबोधित किया। वक्ताओं ने केंद्र सरकार से जल्द से सीएए और एनआरसी वापस लेने की मांग कर रही थी। विरोध प्रदर्शन के दौरान महिलाएं और बच्चे हाथों में तिरंगा लिए सीएए और एनआरसी के विरोध में तथा देशभक्ति व सर्वधर्म संभाव संबंधी विविध नारे भी लगाए गए जिसमें भारत देश के चार सिपाही, हिदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, हिदुस्तान जिंदाबाद और जहां पैदा हुए हैं वहीं दफन होंगे आदि नारे भी लगाए जा रहे थे। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में हर उम्र की मुस्लिम महिलाएं शामिल थी।

chat bot
आपका साथी