मोर्चा ने राष्ट्रीय आयोग को सौंपा मांग पत्र

हजारीबाग झारखंड राज्य अनुसूचित जाति जनजाति अधिकार मोर्चा प्रदेश कमेटी के नेतृत्व में शि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 09:33 PM (IST) Updated:Sun, 19 Jan 2020 06:15 AM (IST)
मोर्चा ने राष्ट्रीय आयोग को सौंपा मांग पत्र
मोर्चा ने राष्ट्रीय आयोग को सौंपा मांग पत्र

हजारीबाग : झारखंड राज्य अनुसूचित जाति जनजाति अधिकार मोर्चा प्रदेश कमेटी के नेतृत्व में शनिवार को सर्किट हाउस में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के दल को छह सूत्री ज्ञापन सौंपा गया। हजारीबाग के दौरे में आए हुए दल से मिलने मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश पासवान, राज्य कमेटी सदस्य घनश्याम पासवान, कुलदीप राम, पंकज रविदास वहां पहुंचे थे। आयोग के पदाधिकारी द्वारा सभी मांगों पर विचार करते हुए सभी बिदु पर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। मांगों में अनुसूचित जाति समाज के लिए झारखंड में 18 प्रतिशत आरक्षण आबादी के अनुसार देने, झारखंड के विभिन्न विभागों में अनुसूचित जाति जनजाति से संबंधित खाली पड़े बैकलॉग सीटों में स्पेशल बहाली निकाल कर बहाली करने, राज्य के सभी जिलों में एससी एसटी थाना का गठन करने, सभी जिलों में एससी एसटी एक्ट के तहत दर्ज मामलों में त्वरित न्यायालय का गठन कर सभी जिलों में न्याय दिलाने, राज्य में रहने वाले एवं झारखंड के बाहर पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को समय पर छात्रवृत्ति राशि का भुगतान करने और हजारीबाग एवं झारखंड के सभी जिलों में एवं हजारीबाग में अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार अधिनियम से संबंधित मामलों का निष्पादन किए जाने की मांग शामिल है। ा

chat bot
आपका साथी