22 लाख से बना स्वास्थ्य उपकेंद्र हो रहा है बेकार

स्वास्थअय केंद्र भवन बेकार टाटीझरिया जिले में सरकारी पैसे का दुरुपयोग और आम जन के सपनों को कैसे तार तार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 09:28 PM (IST) Updated:Sat, 18 Jan 2020 09:28 PM (IST)
22 लाख से बना स्वास्थ्य उपकेंद्र हो रहा है बेकार
22 लाख से बना स्वास्थ्य उपकेंद्र हो रहा है बेकार

टाटीझरिया : जिले में सरकारी पैसे का दुरुपयोग और आम जन के सपनों को कैसे तार तार किया जाता है, अगर ये देखना है कि तो टाटीझरिया प्रखंड के कोल्हू गांव आना होगा। यहां चार साल पहले 22 लाख रुपए की लागत से ठेकेदार और विभाग ने बिना स्वीकृति के उप स्वास्थ्य केंद्र बना दिया। आलम यह है कि इन चार सालों में यह जर्जर हो गया। चुकी अनुमति नहीं थी इसलिए इसका उदघाटन भी नहीं हुअ और ताला भी नहीं खुला। यह भवन उदघाटन के इंतजार में आज जर्जर हो चला है। भवन के चारो ओर झाड़ियों ने घेरा बना दिया है। भवन के शीशे टूटकर बिखर गए हैं। बताते चलें कि यह भवन केवल ठेकेदारी करने के लिए ही बनाया गया है,क्य यह गांव घनी आबादीवाला गांव भी है। कोल्हू गांव निवासी प्रदीप राम,लालचंद प्रसाद,संतोष मण्डल,शंकर प्रसाद,जगदेव प्रसाद,पप्पू मण्डल समेत अन्य ने इस भवन को चालू करवाने की मांग सिविल सर्जन से की है।

chat bot
आपका साथी