राज्यपाल की अनुमति से होगा छात्र संघ चुनाव

हजारीबाग विभावि छात्र संघ चुनाव लिगदोह समिति की अनुशंसाओं के आलोक में समसत्र प्रणाली क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 08:56 PM (IST) Updated:Sat, 18 Jan 2020 08:56 PM (IST)
राज्यपाल की अनुमति से होगा छात्र संघ चुनाव
राज्यपाल की अनुमति से होगा छात्र संघ चुनाव

हजारीबाग : विभावि छात्र संघ चुनाव लिगदोह समिति की अनुशंसाओं के आलोक में समसत्र प्रणाली की आवश्यकता के अनुरूप करवाया जायेगा। यह फैसला कुलपति डॉ. रमेश शरण की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित बैठक में लिया गया। तय हुआ कि समसत्र प्रणाली के तहत छात्र संघ चुनाव का खाका तैयार कर उसे राज्यपाल के पास अनुमति के लिए भेजा जाएगा। इजाजत के बाद चुनाव संपन्न होगा। बैठक में बात आयी कि विभिन्न परीक्षाओं की वजह से अप्रैल के पहले चुनाव संभव नहीं है। यदि अप्रैल में चुनाव होगा,तो छात्र संघ की अवधि मात्र तीन माह की होगी। इसलिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया जायेगा, जो नियम-परिनियम बनायेगा। उसे विभिन्न वैधानिक निकायों से पारित होने के बाद राजभवन भेजा जायेगा। लब्बोलुबाब यह कि चुनाव आयोजन में अभी काफी वक्त लगेगा। मालूम हो कि विभावि छात्र संघ का पिछला चुनाव जनवरी 2018 में हुआ था। बैठक में प्रतिकुलपति डॉ

.कुनुल कंदील, परीक्षा नियंत्रक डॉ. वीरेंद्र कुमार गुप्ता, वित्त पदाधिकारी डॉ. अमिताभ सामंत, डीएसडब्ल्यू डॉ. इंद्रजित कुमार, प्राचार्य डॉ. विमल कुमार मिश्र सहित अधिकांश प्राचार्य व विभागाध्यक्ष मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी