इलाहाबाद बैंक और इंडियन बैंक के विलय से बढ़ेंगी शाखाएं

हजारीबाग एक दिन में बिना किसी प्रोसेसिग फी के न्यूनतम ब्याज दर पर वेहिकल लोन पाने के लिए

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 08:48 PM (IST) Updated:Sat, 18 Jan 2020 08:48 PM (IST)
इलाहाबाद बैंक और इंडियन बैंक के विलय से बढ़ेंगी शाखाएं
इलाहाबाद बैंक और इंडियन बैंक के विलय से बढ़ेंगी शाखाएं

हजारीबाग : एक दिन में बिना किसी प्रोसेसिग फी के न्यूनतम ब्याज दर पर वेहिकल लोन पाने के लिए इंडियन बैंक की शाखा में पहुंचे। ये बातें इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक जितेन्द्र कुमार ने शाखा में आयोजित ग्राहक सम्मेलन में लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने बताया कि देश के सभी बैंकों में ग्राहक संतुष्टि में पहले पायदान पर रहनेवाले इंडियन बैंक में अब इलाहाबाद बैंक का विलय हो रहा है। इससे ग्राहकों को आगामी एक अप्रैल से इंडियन बैंक की शहर में तीन एवं इचाक व बरही में एक-एक शाखाओं की सेवा उपलब्ध हो पाएगी। साथ ही उन्होंने उपस्थित ग्राहकों से आग्रह किया कि बैंकों के विलय के इस मौके पर छोटे बैंकों की अपेक्षा वे उनके बैंक में अपना खाता खोलें। ग्राहक सम्मेलन को संबोधित करते हुए सहायक शाखा प्रबंधक विनीत कुमार झा ने बताया वर्तमान मंदी के दौर में भी इंडियन बैंक सावधि जमा राशियों पर सर्वाधिक 8.60 प्रतिशत का ब्याज देनेवाला एकमात्र बैंक है। ऐसे में इस अवसर का लाभ उठाने से न चूकें। साथ ही बताया कि वर्तमान में होम लोन व वेहिकल लोन काफेस्टिव ऑफर लाया गया है। इसके तहत नये मकान या फ्लैट ही नहीं पुराने मकान की मरम्मति के लिए भी लोन उपलब्ध है।जबकि शाखा कर्मी अमित कुमार ने बताया कि इंडियन बैंक के इंड आवास योजना के तहत होम लोन में लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाले तीन से छ: लाख रूपये तक की सब्सिडी का लाभ भी मिलता है। साथ ही अन्य प्रकार के खर्च शादी-विवाह, मेडिकल, पढ़ाई के लिए भी विभिन्न प्रकार के लोन योजनाएं उपलब्ध हैं।

मौके पर शाखा कर्मी अमित कुमार, लोकेश प्रसाद, सुनील कुमार के अलावा बड़ी संख्या में ग्राहक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी