चुनाव परिणाम को लेकर कयासों का दौर जारी

बरकट्ठा बरकट्ठा विधानसभा चुनाव मतदान संपन्न होने के बाद जीत हार को लेकर कयासों व अन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 09:20 PM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 06:17 AM (IST)
चुनाव परिणाम को लेकर कयासों का दौर जारी
चुनाव परिणाम को लेकर कयासों का दौर जारी

बरकट्ठा :

बरकट्ठा विधानसभा चुनाव मतदान संपन्न होने के बाद जीत हार को लेकर कयासों व अनुमानों का बाजार गर्म है। प्रत्याशियों के बीच अपने समर्थकों के संग बूथ वार समीक्षा का दौर जारी है। पूरे विधानसभा क्षेत्र के 3 लाख 38 हजार मतदाता 470 मतदान केंद्रों पर लगभग 2 लाख 10 हजार वोट का प्रयोग मतदाताओं ने किए हैं। बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में जयनगर प्रखंड चंदवारा प्रखंड के 5 पंचायत चलकुशा प्रखंड,बरकट्ठा प्रखंड, इचाक प्रखंड,टाटीझरिया व दारू के 3 -3 पंचायत शामिल है ।विभिन्न प्रखंडो में कार्यकर्ता अपने अपने स्तर से वोट के रुझानों का समीकरण निकाले देखे जा सकते हैं । विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण हलकों में चर्चा के अनुसार भाजपा प्रत्याशी जानकी प्रसाद यादव व भाजपा से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले अमित कुमार यादव के बीच जोरदार मुकाबला है ।वहीं एक तबके के अनुसार जेवीएम प्रत्याशी बटेश्वर मेहता इचाक प्रखंड में जोरदार उपस्थिति की बात जेवीएम समर्थक कह रहे हैं। वहीं भाजपा प्रत्याशी जानकी प्रसाद यादव के समर्थक विकास व अंतिम समय मे भाजपा के परम्परागत वोट की गोलबंदी की बात कर अपने आप को एक नम्बर पर रख रहे हैं ।साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी अमित कुमार यादव के समर्थकों में जीत के प्रति आत्मविश्वास के साथ चर्चा में बने हुए हैं । जेवीएम कार्यकर्ताओ के अनुसार जेवीएम की सीधी लड़ाई भाजपा से हैं,भाजपा के अनुसार भी जेवीएम के साथ सीधी लड़ाई मानते हैं निर्दलीय प्रत्याशी के कार्यकर्ता अपनी लड़ाई जेवीएम के साथ ही मानते हैं। जबकि प्रत्याशी जानकी यादव, अमित यादव और बटेश्वर मेहता चुनाव से इत्मीनान होकर थकान मिटा रहे हैं।कुल मिलाकर लड़ाई त्रिकोणात्मक संघर्ष होने की सम्भावना है।

chat bot
आपका साथी