सुरक्षा ऐसी की परिदे भी पर न मार सके

हजारीबाग विधान सभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण के गुरूवार को संपन्न हुए चुनाव के बाद कृषि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 09:04 PM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 09:04 PM (IST)
सुरक्षा ऐसी की परिदे भी पर न मार सके
सुरक्षा ऐसी की परिदे भी पर न मार सके

हजारीबाग : विधान सभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण के गुरूवार को संपन्न हुए चुनाव के बाद कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर स्थित वज्रगृह में जिले से संचालित सभी चारों विधान सभा क्षेत्र यानी 20 बरकट्ठा विधान सभा क्षेत्र, 21 बरही विधान सभा क्षेत्र, 24 मांडू विधान सभा क्षेत्र तथा 25 हजारीबाग सदर विधान सभा क्षेत्र ्र के ईवीएम सील कर दिए गए हैं। सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और र्पर्यवेक्षकाों की उपस्थिति में वज्रगृह को सील किया गया था। अब 23 दिसंबर को मतगणना के दिन ईवीएम का पिटारा खुलेगा। ईवीएम सील किए गए सभी हॉल की सुरक्षा को लेकर व्प्यापक प्रबंध किए गए हैं। तीन स्तरों की सुरक्षा में अ‌र्द्ध सैन्य बलों को तैयान किया गया है। परिसर के बाहरी घेरे की सुरक्षा जिला बल के जिम्मे है। जबकि सबसे भीतरी घेरे की सुरक्षा की कमान सीआरपीएफ 22 बटालियन की एक प्लाटून के जिम्मे है जिसमे 43 जवान प्रतिनियुक्त हैं। इस प्लाटून की कमान सीआरपीएएफ के अधिकारी केके यादव के जिम्मे हैं। बाकी जवान बारी बारी से 24 घंटे वज्र गृह की निगरानी कर रहे हैं। इधर ईवीएम की निगरानी में विभिन्न दलों के प्रत्याशियों के प्रतिनिधि भी लगे हुए हैं। वे बोरिया बिस्तर के साथ बाजार समिति में डूयटी दे रहे हैं। सभी प्रमुख प्रतयाशियों के प्रतिनिधि बारी बारी से तैनात हैं। उनके लिए खाने पीने का प्रबंध भी परिसर में किया गया है।

chat bot
आपका साथी