महिलाओं ने संभाली मतदान कराने की जिम्मेदारी

टाटीझरिया मतदाताओं में उत्साहव‌र्द्धन के लिए प्रशासन की ओर से उत्क्रमित उच्च विद्यालय टाट

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 09:02 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 06:13 AM (IST)
महिलाओं ने संभाली मतदान कराने की जिम्मेदारी
महिलाओं ने संभाली मतदान कराने की जिम्मेदारी

टाटीझरिया : मतदाताओं में उत्साहव‌र्द्धन के लिए प्रशासन की ओर से उत्क्रमित उच्च विद्यालय टाटीझरिया के बूथ संख्या 386 को इस बार महिला मतदान केंद्र बनाया गया था। इस बूथ में वोट दिलाने वाले सभी अधिकारी महिला थीं। बूथ को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। प्रथम चार वोट डालने वाले अनुराधा सिन्हा, बबलू सिन्हा, श्वेता मिश्रा एवं गोपाल सिन्हा को बीडीओ शाईनी तिग्गा व बीपीओ राजमोहन वर्मा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस बूथ पर कुल 51.33 प्रतिशत मत पड़े, जिसमें 207 पुरूष व 236 महिला शामिल है। इस बूथ में प्रीति बाला खलखो, गुडिया देवी, शीला कुमारी, सावित्री देवी कार्यरत थी। मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में सीओ विजय कुमार, थाना प्रभारी चंदन साव समेत टाटीझरिया पुलिस, सीआइएसएफ के जवान तैनात थे।

chat bot
आपका साथी