तेजस्वनी केंद्र ने निकाला कैंडल मार्च

संवाद सूत्र भुरकुंडा कुरसे गांव में तेजस्वनी परियोजना ने रविवार को कैंडल मार्च निकाला जुलूस निकाला। कैंडल मार्च कुरसे पंचायत भवन से निकल कर महुआ पतरा तक पहुंची। इस दौरान केंद्र के सदस्यों ने हैदराबाद की चिकित्सक के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर देने वालों आरोपितों को एनकाउंटर किए जाने के पुलिस के कदम का स्वागत किय गया। लोगों ने कहा कि आरोपितों की इसी की तरह सजा होनी चाहिए। कैंडल मार्च में मुखिया सीता देवी सरिता देवी सिकंदर सिंह अमृता देवी मिना कुमारी डॉली कुमारी पिकी कुमारी निशा माही संध्या सपना आदि शामिल थीं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 09:41 PM (IST) Updated:Mon, 09 Dec 2019 06:16 AM (IST)
तेजस्वनी केंद्र ने निकाला कैंडल मार्च
तेजस्वनी केंद्र ने निकाला कैंडल मार्च

भुरकुंडा : कुरसे गांव में तेजस्वनी परियोजना ने रविवार को कैंडल मार्च निकाला जुलूस निकाला।  कैंडल मार्च कुरसे पंचायत भवन से निकल कर महुआ पतरा तक पहुंची। इस दौरान केंद्र के सदस्यों ने हैदराबाद की चिकित्सक के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर देने वालों आरोपितों को एनकाउंटर किए जाने के पुलिस के कदम का स्वागत किय गया। लोगों ने कहा कि आरोपितों की इसी की तरह सजा होनी चाहिए। कैंडल मार्च में मुखिया सीता देवी, सरिता देवी, सिकंदर सिंह, अमृता देवी, मिना कुमारी, डॉली कुमारी, पिकी कुमारी,, निशा, माही, संध्या, सपना आदि शामिल थीं।

chat bot
आपका साथी