दुर्घटनाओं को दावत दे रहे सूखे पेड़

ुसूखे पेड़ से हो सकती है दुर्घटना बरही कहते हैं कि छोटी-छोटी लापरवाही बड़ी दुर्घटना की जननी होती है। इसी सोच क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 09:22 PM (IST) Updated:Mon, 09 Dec 2019 06:16 AM (IST)
दुर्घटनाओं को दावत दे रहे सूखे पेड़
दुर्घटनाओं को दावत दे रहे सूखे पेड़

बरही : कहते हैं कि छोटी-छोटी लापरवाही बड़ी दुर्घटना की जननी होती है। इसी सोच को लेकर बरही थाना के पास ओल्ड जीटी रोड़ किनारे खड़े सूखे एक विशाल सिम्बल के पेड़ को देख कर राहगीर सिहरे रहते है। हर पल व्यस्त रहने वाला यह मार्ग से प्रतिदिन हजारों छोटी बड़ी वाहन गुजरते हैं। बरही थाना के पास व प्रोजेक्ट गर्ल हाई स्कूल बरही के ठीक सामने ओल्ड जीटी रोड पर सड़क के बगल में ही लगा यह विशाल पेड़ करीब एक साल से सूखा पड़ा है। जिसका अनदेखी किया जा रहा है। इस पेड़ की की टहनियां तेज हवा के चलने पर कई बार टूटकर गिर चुकी है। पेड़ का छाल खुद उखड़ रहे हैं। यह सूखा पेड़ से कब कोई बड़ी दुर्घटना हो जाए, इसकी शंका में लोग सहमे रहते हैं।

chat bot
आपका साथी