फरवरी में देवघर में होगी अधिवक्ता परिषद की बैठक

हजारीबाग पुलिस लाइन स्थित डा. संतोष कुमार के आवास पर रविवार को अधिवक्ता परिषद की प्रांत

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 09:17 PM (IST) Updated:Mon, 09 Dec 2019 06:16 AM (IST)
फरवरी में देवघर में होगी अधिवक्ता परिषद की बैठक
फरवरी में देवघर में होगी अधिवक्ता परिषद की बैठक

हजारीबाग : पुलिस लाइन स्थित डा. संतोष कुमार के आवास पर रविवार को अधिवक्ता परिषद की प्रांतीय पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में संगठन विस्तार, सदस्यता पर चर्चा करते हुए अधिवक्ता परिषद के कार्य विस्तार को लेकर योजना बनाई गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में क्षेत्रिय मंत्री सुनील कुमार सिंह, प्रांतीय अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा, प्रांतीय मंत्री डा. संतोष ने दीप प्रज्वलित कर बैठक प्रारंभ की। बैठक में आगामी फरवरी माह में देवघर में आयोजित होने वाली प्रांतीय बैठक पर चर्चा की गई। वहीं दिसंबर 26 से हरिद्वार में आयोजित राष्ट्रीय परिषद की बैठक में चर्चा की गई। बैठक में तय किया गया कि सदस्यता को लेकर विशेष अभियान अधिवक्ता परिषद के माध्यम से किया जाएगा। वहीं सामाजिक के साथ साथ कानूनी विषयों पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएंगा। दो सत्र में बैठक संपन्न हुआ। बैठक में प्रशांत विद्यार्थी प्रांतीय महामंत्री, शिवनाथ अग्रवाल राष्ट्रीय परिषद, विजय नाथ कुमार, युगल किशोर प्रसाद, प्रांतीय उपाध्यक्ष, भीम महतो, प्रांतीय मंत्री, कपिल देव कुमार राणा, जिला कोषाध्यक्ष, सत्येंद्र कुमार जिला मंत्री, महेश कुमार पासवान जिला मंत्री, सहोदर प्रसाद आदि उपस्थित थे। प्रांतीय बैठक में पत्रिका विमोचन करने की भी जानकारी दी गई। देवघर प्रांतीय अधिवक्ता परिषद एक स्मारिका का विमोचन करेगी।

chat bot
आपका साथी