कपड़ा दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

इचाक प्रखंड के बाजार पोस्ट ऑफिस रोड स्थित मुनेश्वर वस्त्रालय में लगी आग से लाखों का कपड

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 08:46 PM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 08:46 PM (IST)
कपड़ा दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
कपड़ा दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

इचाक : प्रखंड के बाजार पोस्ट ऑफिस रोड स्थित मुनेश्वर वस्त्रालय में लगी आग से लाखों का कपड़ा जल कर राख हो गया। घटना शनिवार रात आठ बजे की है। घटना में रेडिमेड व थान के कीमती कपड़ा, तीस हजार नकद, लेन-देन सम्बन्धी रजिस्टर, फर्नीचर, काउन्टर जल कर पुरी तरह नष्ट हो गया। इस संबंध मे संचालक ईश्वर मेहता ने बताया कि मेरा बेटा बबलू कुमार मेहता शाम साढ़े सात बजे दुकान बन्द कर घर कुरहा गांव जा रहा था। फोन पर सूचना मिली कि दुकान मे आग लग गयी है और धुआं निकल रहा है। घटना की सूचना पाकर मै और मेरा बेटा दुकान आया तो देखा कि दुकान के अन्दर आग लगी है। इसकी सूचना ईचाक पुलिस को दिया ।घटना की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर अग्निशमन विभाग को सूचना दी। सूचना के एक घंटा बाद अग्निशमन वाहन पहुंची। तब तक आग इतनी भयावह रूप ले चुकी थी कि आग पर काबू पाने के लिए वाहन मे भरा पानी खत्म हो गया आग पर काबू नही पाया जा सका। आस पास के सहयोग से बगल स्थित तालाब से तीन डीजल पम्प के माध्यम से दुबारा अग्निशमन वाहन मे पानी भरा गया। साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद लगी आग पर काबू पाया जा सका। तब तक दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग कैसे लगी पता नहीं चल सका है।

chat bot
आपका साथी