विद्यार्थियों ने निकाली जागरुकता रैली

जासं हजारीबाग भारत स्काउट गाइड राज्य प्रशिक्षण केंद्र में जारी एडवेंचर प्रोग्राम के तहत

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 08:50 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 08:50 PM (IST)
विद्यार्थियों ने निकाली जागरुकता रैली
विद्यार्थियों ने निकाली जागरुकता रैली

जासं, हजारीबाग : भारत स्काउट गाइड राज्य प्रशिक्षण केंद्र में जारी एडवेंचर प्रोग्राम के तहत शनिवार को प्रतिभागियों को प्रात: सात बजे सामूहिक व्यायाम पीटी निरीक्षण झंडोत्तोलन कराया गया। झंडोत्तोलन के उपरांत सभी प्रतिभागियों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली का शुभारंभ राज्य सचिव सह राज्य प्रशिक्षण आयुक्त विपिन कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया। रैली राज्य प्रशिक्षण केंद्र से निकालकर शहर के विभिन्न मुहल्लों से भ्रमण करते हुए पुन: राज्य प्रशिक्षण केंद्र हजारीबाग मैं वापस लौट आई। इसके बाद सभी प्रतिभागियों को वाल क्लाइंबिग, मंकी करौली, जैवलिन थ्रो, तीरंदाजी ट्री, क्लाइंबिग विथ रोप एवं लेटर का अभ्यास कराया गया। रात्रि सात बजे से सभी प्रतिभागियों द्वारा कैंप फायर का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम की समाप्ति नौ दिसंबर को प्रात: सात बजे सर्व धर्म प्रार्थना सभा के साथ की जाएगी। जागरूकता रैली को सफल बनाने में बिट्टू कुमार, शत्रुंजय पाठक, विक्की कुमार, अमरेश कुमार, दीपक कुमार, अनुराग नंदन तथा सभी रोवर का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में राम प्रवेश सिंह का सराहनीय सहयोग प्राप्त हो रहा है।

chat bot
आपका साथी