आइलेक्स पब्लिक स्कूल को मिली सीबीएसई से मान्यता

बरही बरही के पंचमाधो में स्थित आईलेक्स पब्लिक स्कूल बरही के बच्चों को अब बोर्ड की पर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 09:03 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 09:03 PM (IST)
आइलेक्स पब्लिक स्कूल को मिली सीबीएसई से मान्यता
आइलेक्स पब्लिक स्कूल को मिली सीबीएसई से मान्यता

बरही : बरही के पंचमाधो में स्थित आईलेक्स पब्लिक स्कूल, बरही के बच्चों को अब बोर्ड की परीक्षा के लिए कहीं और नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि आईलेक्स स्कूल से ही वे अब परीक्षा देंगे। स्कूल को सीबीएसई से पांच दिसंबर को मान्यता प्राप्त हो गई। यह जानकारी शुक्रवार को विद्यालय के प्रबंधक शैलेश कुमार ने दी। बताया कि इन्सपेक्शन के मात्र तीन महीने के अंदर ही खुद में एक बड़ी उपलब्धि है। अप्रैल 2013 में करियातपुर स्थित सात मंजिला इमारत में 157 बच्चों के साथ शुरू किया गया सफर आज 1258 बच्चों और पंचमाधव में 4 एकड़ जमीन पर नवनिर्मित भवन तक पहुंच गया है। यहां कक्षाएं सीबीएसई के नियमों के तहत बनाई गई है। कंप्यूटर लैब, कंपोजिट साइंस लैब, मैथ्स लैब, लाइब्रेरी, कराटे, डांस आर्ट एवं क्राफ्ट सुविधा समेत बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आउटडोर इंडोर से सम्बंधित कई खेल कूद, विविध एजुकेशनल प्रतियोगिता, शैक्षणिक भ्रमण व पर्सनालिटी डेवलपमेंट जैसी शिक्षा पर भी बल दी जाती है।

chat bot
आपका साथी