शहर में मतदान प्रतिशत बढ़ाने का संकल्प

हजारीबाग लोकसभा चुनाव के दौरान और विधानसभा में चुनाव में सदर विधानसभा में 162 बूथों

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 08:34 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 08:34 PM (IST)
शहर में मतदान प्रतिशत बढ़ाने का संकल्प
शहर में मतदान प्रतिशत बढ़ाने का संकल्प

हजारीबाग : लोकसभा चुनाव के दौरान और विधानसभा में चुनाव में सदर विधानसभा में 162 बूथों में सबसे कम मतदान हुआ था। यह बूथ शहरी क्षेत्र और उससे लगे हुए क्षेत्र के थे । इसी तरह अन्य विधानसभा का भी मतदान प्रतिशत है, जहां भी शहरी क्षेत्र आया मतदान कम हुआ। शहरी क्षेत्र में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य शुक्रवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला प्रचार टोली ने लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। सदर व्यवहार कोर्ट में जिला प्रचार प्रमुख अरविद राणा ,समिति के सदस्य प्रवीण कुमार सिंह और अधिवक्ता परिषद के डॉक्टर संतोष की अगुवाई में लोगों को सत्य प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। सदर कोर्ट में करीब 2 घंटे तक चले अभियान में अधिवक्ताओं से लेकर कानूनी कार्य को लेकर आने वाले आमजन को भी मतदान को लेकर जागरूक किया गया। जागरूकता के दौरान प्रचार टोली की ओर से मतदाता से संबंधित राज्य के मुद्दा से अवगत कराते हुए उन्हें एक पर्ची भी दी गई । बताया गया की छोड़े सारा काम पहले करें मतदान , सोचे समझे और फिर मतदान करें । अधिवक्ताओं को डॉक्टर संतोष ने बताया कि सदर विधानसभा क्षेत्र में शहरी क्षेत्र का अहम योगदान होता है। शहर में रहने वालों को सभी सुविधाएं की आवश्यकता होती है और यह सुविधा लेते हैं लेकिन मतदान करने का कार्य गांव के लोग करते हैं। जबकि सबसे ज्यादा विरोध का कार्य शहर के लोग ही करते हैं । इसलिए अभियान के प्रचार टोली आग्रह कर रही है कि इस बार घरों से बाहर निकलकर मतदान करें। शहरी क्षेत्र को मतदान प्रतिशत में रिकॉर्ड बनाने के लिए करें। प्रचार टोली में योगेश कुमार , दयाशंकर गुप्ता, ब्रजेश कुमार,

तापेश्वर कुमार, बबलू कुमार, रंजन कुमार, युगेश कुमार, शत्रुघ्न पांडेय, रंजीत कुमार, चद्रिका प्रसाद, अजय कुमार, सुमन कुमार, मनोज सिंह, शंकर बनर्जी, पंकज प्रसाद, नवीन सिन्हा, जवाहर प्रसाद, शंभू कुमार, कौशल्या देवी, गौरी शंकर प्रसाद, शैलेद्र कुमार, राणा राहुल, रंजीत यादव, मनोज सिन्हा, मनोज मिश्रा, सुरेश तिवारी, सहित अन्य शामिल थे।

chat bot
आपका साथी