बच्चों को दी गई ईवीएम व वीवीपैट की जानकारी

बरही (हजारीबाग) निर्वाचन विभाग की ओर से इन दिनों आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आमजनो

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 09:15 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 09:15 PM (IST)
बच्चों को दी गई ईवीएम व वीवीपैट की जानकारी
बच्चों को दी गई ईवीएम व वीवीपैट की जानकारी

बरही (हजारीबाग): निर्वाचन विभाग की ओर से इन दिनों आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आमजनों में मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए विभिन्न इलाकों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को बरही प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में ईवीएम वीवीपैट की जानकारी दी गई। वहीं मशीन प्रदर्शन कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। इवीएम वीवीपैट मशीन की जानकारी देते हुए बीडीओ अरुणा कुमारी ने मतदाताओं को इवीएम मशीन लगाकर इसके उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने मशीन से मतदान करने की प्रक्रिया में काफी रुचि दिखाई। बताया कि चुनाव पारदर्शिता और इलेक्ट्रॉनिक इवीएम मशीन के द्वारा किए जाने वाले वोट मत के बारे में बताकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। बताया कि गांव में मतदान मशीन और वीवीपैट का प्रदर्शन कर मतदान प्रक्रिया से ग्रामीणों को अवगत कराया जा रहा है, जिससे मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो सके। वहीं ग्रामीणों ने मशीन में वोट डालकर यह भी देखा कि उनका वोट सही पढ़ा या नहीं। ग्रामीणों ने बताया कि 5 साल में एक बार वोटिग मशीन का उपयोग करते हैं। चुनाव पूर्व इस अभ्यास से मतदान के समय आने वाली समस्या और झिझक दूर हो गई। मतदाता जागरूकता अभियान में स्कूली शिक्षक व छात्र छात्राएं बढ़चढ़ कर भाग लिया।

chat bot
आपका साथी