अवैध महुआ शराब की चुलाई और बिक्री जारी

बरही (हजारीबाग) उत्पाद विभाग की उदासीनता से बरही थाना अंतर्गत गौरियाकरमा केदारुत पंचाय

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 08:59 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 08:59 PM (IST)
अवैध महुआ शराब की चुलाई और बिक्री जारी
अवैध महुआ शराब की चुलाई और बिक्री जारी

बरही (हजारीबाग): उत्पाद विभाग की उदासीनता से बरही थाना अंतर्गत गौरियाकरमा, केदारुत पंचायत अंतर्गत करीब आधा दर्जन ऐसे ठिकानें हैं जहां बेखौफ अवैध महुआ शराब की चुलाई एवं बिक्री धड़ल्ले से जारी है। ग्रामीणों ने बताया कि यहां करीब आधा दर्जन अवैध शराब की भट्टियां है। इसमें अवैध महुआ शराब की चुलाई धड़ल्ले से की जा रही है। कुछ ऐसे भी घर व दुकान हैं। जहां शाम को शराबियों के बीच शराब परोसी जाती है। वहीं इस जगहों से निर्मित देसी इस शराब को बरही के कई होटलों, गुमटियों व साइकिल और बाइक के माध्यम से जार एवं ट्यूब में भरकर भेजा जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि इस धंधे में कई लोग शामिल है। सूरज ढलते ही शराबियों का जामवाड़ा लगना शुरू हो जाता है। महुआ शराब के सेवन से इस गांव के कई लोगो की जिदगी में जहर घोली जा रही है। कई लोगों का घर बर्बाद हो गया है। शराबियों के डर से सभ्य लोग अपना रास्ता बदलना उचित समझते है। दौरवा, कोरियाडीह गांव के सुनसान इलाकों में भी शराब बनती है। जहां से भी दूर दराज इलाकों तक शराब बिक्री को जाती है।

chat bot
आपका साथी