युवा महोत्सव झुमर 2019 आज से होगा शुरू

हजारीबाग विभावि का युवा महोत्सव झूमर 2019 आज से प्रारंभ होगा जो 24 अक्टूबर तक जारी रह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 08:58 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 08:58 PM (IST)
युवा महोत्सव झुमर 2019 आज से होगा शुरू
युवा महोत्सव झुमर 2019 आज से होगा शुरू

हजारीबाग: विभावि का युवा महोत्सव झूमर 2019 आज से प्रारंभ होगा, जो 24 अक्टूबर तक जारी रहेगा। इस संबंध में प्राप्त खबर के मुताबिक झूमर का उद्घाटन परिसर स्थित विनोदिनी पार्क में बतौर मुख्य अतिथि मानव संसाधन मंत्री डॉ. नीरा यादव विशिष्ट अतिथि फिल्मकार मेघनाद करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. रमेश शरण करेंगे। युवा महोत्सव एक ही समय में विवेकानंद सभागार, आर्यभट्ट सभागार राधा कृष्णन सभागार व विनोदिनी पार्क में आयोजित किया जाएगा। इसका समापन 24 अक्टूबर की शामिल होगा। इसमें कुल 24 कलात्मक स्पद्र्धाएं होंगी, जिसमें ललित कला, भाषण, वाद-विवाद, रंगमंच व सांगतिक स्पद्र्धाएं शामिल होंगी। इसमें विभावि के सभी अंगीभूत व संबद्ध महाविद्यालयों के कलाकार भाग लेंगे। इस पूजावकाश के दौरान विभावि परिसर में चहलकदमी बढ़ गई है। आज से संगीत व रंग मंचीय अभिनय देखने वाले कला की गंगा में डुबकी लगाएंगे। इस आयोजन की मेजबानी विभावि कला व संस्कृति परिषद कर रही है, जिसके आयोजन सचिव हैं जंतु विज्ञानी डॉ. अंजना वर्मा।

वेतन निर्धारण के लिए शुरू हुआ विशेष शिविर

मानव संसाधन विकास विभाग के उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा प्रतिनियुक्त पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने सोमवार को विभावि प्रशासनिक भवन में सेवा शिविर का आयोजन किया। इसमें लगभग 55 शिक्षक-शिक्षकेतरों के वेतन विसंगति से जुड़े मामले पटल पर लाए गए। सूत्रों के मुताबिक पांचवें व छठे वेतनमान की विसंगितयों से जुड़े मामले इस विशेष सेवा शिविर में आ रहे हैं। यह शिविर अब तक जारी रहेगा। मालूम हो कि विभावि के कई शिक्षक-शिक्षकेतरों का पांचवें व छठे वेतनमान का निर्धारण अभी तक लंबित है। यद्यपि उन्हें औपबंधिक रूप से वेतन भुगतान किया जा रहा है। उच्च शिक्षा निदेशालय अब उसे स्थायी स्वरूप देने जा रहा है, जिसके लिए इस शिविर का आयोजन किया गया है।

chat bot
आपका साथी