बीएसएफ ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

हजारीबाग बीएसएएफ मेरु ने सोमवार को अपने जांबाज शहीदों को शहीद दिवस पर नमन करते हु

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 08:44 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 08:44 PM (IST)
बीएसएफ ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
बीएसएफ ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

हजारीबाग : बीएसएएफ मेरु ने सोमवार को अपने जांबाज शहीदों को शहीद दिवस पर नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की । महानिरीक्षक महेंद्र सिंह की अगुवाई में आयोजित समारोह में शहीदों को नमन करते हुए उनके योगदान और साहस पर प्रकाश डाला। श्री सिंह ने संबोधित करते हुए बताया कि बीएसएफ मेरु अपने पोशाक क्षेत्र में शहीद होने वाले जवानों को उनके घर, गांव के अलावा उनके विद्यालय में जाकर श्रद्धांजलि अर्पित करेगी। बकायदा मौके से संबंधित जवान और पदाधिकारियों को इस कार्य के लिए रवाना किया गया। श्री सिंह ने बताया कि स्कूलों में उनके बहादुरी के किस्से और शहीद के योगदान के बारे में जब बताया जाएगा तो विद्यार्थियों में भी देश भक्ति की भावना का ज्वार फूटेगा । बताया गया कि प्रत्येक वर्ष बीएसएफ 21 अक्टूबर को शहीद दिवस मनाती है और अपने जांबाज सिपाहियों को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित करती है। मौके पर एक सितंबर से 31 अगस्त तक शहीद हुए देश भर में बीएसएफ के जवानों का नाम पढ़कर सुनाया गया।

chat bot
आपका साथी