पेड़ की टहनी गिरने से एनएच पर दो घंटे यातायात बाधित

टाटीझरिया पिछले दो दिनों से रिमझिम बारिश के बीच रविवार देर शाम को एनएच 100 के ब

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 08:31 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 08:31 PM (IST)
पेड़ की टहनी गिरने से एनएच पर दो घंटे यातायात बाधित
पेड़ की टहनी गिरने से एनएच पर दो घंटे यातायात बाधित

टाटीझरिया: पिछले दो दिनों से रिमझिम बारिश के बीच रविवार देर शाम को एनएच 100 के बाबा बालकनाथ मंदिर के पास लगा विशाल करंज के पेड़ का आधा हिस्सा टूटकर सड़क पर गिर गया। पेड़ के गिरने से सड़क के दोनों तरफ जाम भी लग गया। वहीं तेज रफ्तार में गाड़ियों के आने पर गिरा पेड़ दूर से नहीं दिख रहा था, जिससे पेड़ गिरने के बाद दो-तीन गाड़ियों की टक्कर भी हो गई। हालांकि बड़ा हादसा नहीं हुआ। समस्या के कारण तकरीबन दो घंटे तक पथ पर आवागमन बाधित रहा। लोगों ने बताया कि गनीमत रही कि पेड़ का भारी भरकम टहनी पूरी तरह से सड़क पर ही गिरा। यदि उस वक्त कोई गाड़ी के ऊपर गिर जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना मिलने पर टाटीझरिया पुलिस व ग्रामीण रोहित पटेल, गौतम प्रसाद, सुरेश यादव की पहल से पेड़ की टहनी को सड़क से किनारे किया गया।

chat bot
आपका साथी