अनुमंडल में बनेगा मैट्रिक का परीक्षा केंद्र

हजारीबाग मैट्रिक व इंटर में नकलचियों पर पूरी तरह लगाम के लिए जिला प्रशासन ने कमर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 09:32 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 06:21 AM (IST)
अनुमंडल में बनेगा मैट्रिक का परीक्षा केंद्र
अनुमंडल में बनेगा मैट्रिक का परीक्षा केंद्र

हजारीबाग : मैट्रिक व इंटर में नकलचियों पर पूरी तरह लगाम के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस लिया है। उपायुक्त सभागार में शनिवार को हुई शिक्षा पदाधिकारियों की बैठक कई अहम निर्णय लिए गए। इनमें सबसे प्रमुख कदाचार मुक्त परीक्षा कराने पर चर्चा हुई। पिछले वर्ष प्रश्नपत्र लीक मामला भी चर्चा में था। उपायुक्त ने पूरी तरह से नकलचियों पर लगाम के लिए मैट्रिक की परीक्षा सेंटर प्रखंड की जगह अनुमंडल स्तर करने का निदेश जारी किया गया है। पूर्व में यह व्यवस्था प्रखंड स्तर पर था और इन सेंटरों पर चोरी की शिकायतें खूब आई थी। जिले में करीब 30 हजार मैट्रिक व 12 हजार इंटर के छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। पूर्व तैयारी को लेकर उपायुक्त सभागार में बैठक में परीक्षा केंद्र पर भी चर्चा की गई। केंद्रों को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा सूची तैयार करने को कहा गया है। तैयार सूची जैक को भेजा जाएगा। बैठक में सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के अलावा जिला शिक्षा पदाधिकारी लूदी कुमारी शामिल थी।

chat bot
आपका साथी