किसान उत्पादन बढ़ाकर अपनी आय बढ़ाएं : कुरेल

हजारीबाग केंद्रीय उपराऊँ भूमि चावल अनुसंधान केंद्र मसीपीढ़ी में शनिवार को किसान मेला स

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 08:49 PM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 08:49 PM (IST)
किसान उत्पादन बढ़ाकर अपनी आय बढ़ाएं : कुरेल
किसान उत्पादन बढ़ाकर अपनी आय बढ़ाएं : कुरेल

हजारीबाग : केंद्रीय उपराऊँ भूमि चावल अनुसंधान केंद्र मसीपीढ़ी में शनिवार को किसान मेला सह प्रदर्शनी व संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस वर्ष किसान मेला का विषय झारखण्ड के पठारी क्षेत्र में जलवायु अनुरूप खेती प्रणाली रखा गया था। किसान मेला के मुख्य अतिथि बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आरएस कुरेल ने दीप प्रज्ज्वलित कर मेला का उदघाटन किया। इस अवसर पर विभिन्न शोध संस्थानों के वैज्ञानिक एवं वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये। मेले में 400 से अधिक किसान एवं बैंक प्रतिनिधि, कृषि से जुड़े छात्र एवं अधिकारियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि डॉ. कुरेल ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा की जलवायु परिवर्तन के दौर में उत्पादकता के साथ साथ मूल्य वर्धन और बाजार प्रणाली को भी सुढृर करने की आवश्यकता है। राष्ट्रीय चावल अनुसन्धान संस्थान कटक के निदेशक डॉ. हिमांशु पाठक ने झारखण्ड राज्य के लिए संस्थान द्वारा चलाये जा रहे शोध कार्य

के बारे में बताया। केंद्र के प्रभारी पदाधिकारी डॉ. दीपांकर मैती ने केंद्र द्वारा विकसित मशहूर धान की ़िकस्म सहभागी धान के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान वैज्ञानिक डॉ. वीडी शुक्ल एवं डॉ. पीके सिन्हा को सहभागी धान विकसित करने के लिए मुख्य अतिथि के द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस धान को विकसित करने के लिए टीम के अन्य वैज्ञानिकों डॉ. एनपी मंडल एवं डॉ. एम वारियर की भी प्रशंसा की गयी। मौके पर विभिन्न शोध संस्थानों एवं किसानों द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। आईआईइनआरजी रांची के निदेशक डॉ. केके शर्मा, आईआईऐबी रांची के निदेशक डॉ. टीआर शर्मा, सहायक निदेशक कृषि ब्रजेश्वर दुबे एवं बीएयू शोध निदेशक डॉ. डीएन सिंह ने भी अपने वक्तव्य प्रस्तुत किए। केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. एसएम प्रसाद, डॉ. एस् भगत, डॉ. चंचीला कुमारी एवं अन्य वैज्ञानिकों के द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई गइ। अतिथियों का स्वागत वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. बीसी वर्मा एवं जीतेन्द्र कुमार द्वारा किया गया।

chat bot
आपका साथी