महान शिक्षाविद व समाज सुधारक थे सर सैयद अहमद

हजारीबाग कल्लू चौक के पास स्थित ओएसिस स्कूल में गुरूवार को सर सैयद दिवस मनाया गया। इस मौक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 08:52 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 08:52 PM (IST)
महान शिक्षाविद व समाज सुधारक थे सर सैयद अहमद
महान शिक्षाविद व समाज सुधारक थे सर सैयद अहमद

हजारीबाग : कल्लू चौक के पास स्थित ओएसिस स्कूल में गुरूवार को सर सैयद दिवस मनाया गया। इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ सर सैय्यद अहमद खान के तस्वीर पर माल्यार्पण कर की गई। इस अवसर पर प्राचार्य एहसान-उल-हक ने कहा कि सर सैय्यद अहमद खान न सिर्फ आधुनिक शिक्षा के महान प्रेरक थे, बल्कि महान शिक्षाविद, दार्शनिक व समाज सुधारक भी थे। वे हिदू-मुस्लिम एकता व सदभाव के सशक्त पक्षधर थे। उन्होने भारत मे आधुनिक शिक्षा के अलख को जगाकर न केवल साहित्य को उद्देश्यपूर्ण बनाया, बल्कि अदब को जिदगी एवं उसकी समस्याओं से जोड़ने का भी काम किया है। मौके पर स्कूल के अध्यक्ष शब्बीर अहमद, कोषाध्यक्ष तनवीर अहमद, वरिष्ठ शिक्षिका डा. लक्ष्मी मिश्रा ने भी अपने विचार रखे। मंच संचालन शादुल हसन ने व धन्यवाद ज्ञापन उप-प्राचार्य इम्तियाज आलम ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में तारिक नसीम, रागिनी सिन्हा, शफक मशरूर, नाहिदा नाज, फरजा़ना, मो. मोजम्मिल, निधि गुप्ता, पूजा सिंह व अनामिका गुप्ता की भी अहम भूमिका थी।

chat bot
आपका साथी