पालीथिन मुक्त विद्यालय घोषित हुआ मालवीय मार्ग विद्या मंदिर

संवाद सहयोगी हजारीबाग विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मालवीय मार्ग में श

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Oct 2021 07:46 PM (IST) Updated:Fri, 29 Oct 2021 07:46 PM (IST)
पालीथिन मुक्त विद्यालय घोषित हुआ मालवीय मार्ग विद्या मंदिर
पालीथिन मुक्त विद्यालय घोषित हुआ मालवीय मार्ग विद्या मंदिर

संवाद सहयोगी, हजारीबाग : विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ,मालवीय मार्ग में शुक्रवार को संस्कृति महोत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय को पालीथिन मुक्त होने की जानकारी दी गई। बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति अध्यक्ष सह पूर्व प्रांत कार्यवाह नवल किशोर कर्ण ने दीप प्रज्वलन एवं मां भारती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। संबोधित करते हुए कर्ण ने भैया-बहनों को पढ़ाई के साथ-साथ संस्कारवान बनने की प्रेरणा दी। कहा कि आज आवश्यकता है राष्ट्रभक्ति की भावना का भाव भरते हुए अपने समाज एवं देश के विकास के निमित्त अपने कर्तव्य पथ पर निरंतर चलने की। उन्हें प्रेरित करने की किया ताकि भविष्य में वे देश के सभ्य एवं जिम्मेदार नागरिक बन सके । आगे उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल धन उपार्जन करना नहीं बल्कि एक सभ्य और सुसंस्कृत समाज एवं राष्ट्र का निर्माण करना भी होना चाहिए। तभी हम एक सफल राष्ट्र की कामना कर सकते हैं। उन्होंने उपस्थित भैया- बहनों को देश एवं समाज के निमित्त अपना सर्वस्व न्योछावर करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विनय कुमार पांडे ने विद्यालय को पालीथिन मुक्त विद्यालय घोषित किया। मौके पर भैया -बहनों को प्लास्टिक के प्रयोग से होने वाले पर्यावरण के नुकसान के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। प्लास्टिक का प्रयोग न्यूनतम रूप से करते हुए इसका प्रयोग ना करने की सलाह देते हुए विद्यालय को प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में अपेक्षित सहयोग करने की कामना की। मौके पर मुख्य अतिथि ने संकुल स्तरीय संस्कृति महोत्सव के विजेताओं को सम्मानित किया ।

chat bot
आपका साथी