एस्कॉर्ट सर्विस व कॉल गर्ल उपलब्ध कराने का झांसा देकर कर रहे थे ठगी, सात गिरफ्तार

जागरण संवाददाता हजारीबाग हजारीबाग पुलिस ने एस्कॉर्ट सर्विस व कॉल गर्ल उपलब्ध कराने का झ्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Nov 2020 08:48 PM (IST) Updated:Thu, 19 Nov 2020 08:48 PM (IST)
एस्कॉर्ट सर्विस व कॉल गर्ल उपलब्ध कराने का झांसा देकर कर रहे थे ठगी, सात गिरफ्तार
एस्कॉर्ट सर्विस व कॉल गर्ल उपलब्ध कराने का झांसा देकर कर रहे थे ठगी, सात गिरफ्तार

जागरण संवाददाता हजारीबाग : हजारीबाग पुलिस ने एस्कॉर्ट सर्विस व कॉल गर्ल उपलब्ध कराने का झांसा देकर ठगी कर रहे गैंग का पर्दाफाश किया है। गैंग के द्वारा अब तक आठ से 10 लाख रुपये की उगाही व ठगी इस नाम से की गई है। पुलिस ने इस गिरोह से जुड़े सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से आठ मोबाइल बरामद किए गए हैं। एसपी कार्तिक एस ने बताया कि बरकट्ठा थाना क्षेत्र के गयपहाड़ी स्थित मिडिल स्कूल के पास कुछ लड़कों के इकट्ठा होने व लड़कियों की अश्लील तस्वीर एक साइट पर भेज कर पैसे उगाही की सूचना मिली थी। इसके बाद बरकट्ठा थाना प्रभारी विद्यासागर चौरसिया के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जांच में मामला सही पाए जाने के बाद इस गैंग से जुड़े सात सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। जांच में यह भी बात सामने आई है कि पैसे उगाही के लिए लड़कियों की अश्लील तस्वीरें भेजने के बाद चैट को वायरल करने के नाम पर वे लोगों से पैसे की ठगी कर रहे थे। आइटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज करते हुए नईटांड के दिनेश कुमार, डेग लाल कुमार पिता धनेश्वर महतो, सोनू कुमार पिता वासुदेव महतो, सूरज राणा पिता रमण राणा, उदय कुमार पिता रघु महतो, मंजीत कुमार पिता सूरज देव प्रसाद व कोडरमा परसाबाद निवासी पवन कुमार ठाकुर पिता राजाराम ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है।

----------------

इंटरनेट मीडिया पर मौजूद लड़कियों को फोटो गंदी साइट पर डाल कर रहे थे ब्लैकमेल

कॉल गर्ल के नाम पर ठगी कर रहे आरोपित इंटरनेट मीडिया पर मौजूद लड़कियों के तस्वीरों का इस्तेमाल कर रहे थे । एसपी ने बताया कि लड़कियों की तस्वीर ऐसी साइट पर डालकर वे उनके परिजनों को भी ब्लैकमेल कर रहे थे। करीब आठ से 10 लाख रुपये की ठगी इस माध्यम से इन्होंने आठ से दस माह में की थी।

chat bot
आपका साथी