बानादाग पहाड़ी पर तीन दिवसीय गणेश उत्सव शुरू

संसू कटकमदाग (हजारीबाग) प्रखंड के बानादाग पहाड़ी स्थित गौरी शंकर धाम में तीन दिवसीय गण्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Aug 2020 09:32 PM (IST) Updated:Sat, 22 Aug 2020 09:32 PM (IST)
बानादाग पहाड़ी पर तीन दिवसीय गणेश उत्सव शुरू
बानादाग पहाड़ी पर तीन दिवसीय गणेश उत्सव शुरू

संसू, कटकमदाग (हजारीबाग) : प्रखंड के बानादाग पहाड़ी स्थित गौरी शंकर धाम में तीन दिवसीय गणेश उत्सव शुरू हुआ। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने शनिवार को बुद्धि दाता श्रीगणेश की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजा-अर्चना की। पूजन विधान आचार्य महेंद्र पांडेय व साधक सुबोध भाई ने संपन्न कराया। पूजा समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार के नियम व निर्देशानुसार सभी अनुष्ठान कार्य संपन्न कराया जाएगा। मौके पर साधक ने भक्तों के बीच मास्क वितरण किया। सोमवार को संध्या विसर्जन जुलूस में गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया के नारे लगाते हुए गोंदा डैम में प्रतिमा विसर्जन किया जाएगा। तीन दिवसीय पूजन को संपन्न कराने में समिति के टुकन महतो, तुलसी महतो, उपेंद्र प्रसाद, रामावतार राणा, रोहित कुमार, संदीप कुमार, शिवम कुमार, रोशन कुमार, अजीत रजक, रुपेश राणा, अमर कुमार, बिट्टू कुमार, विक्रम कुमार, विशाल कुमार, मुकेश कुमार, चमन महतो, सोनू, मनीष, दीपक, रवि, भोला, पप्पू आदि जुटे हैं। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में सुनील सिन्हा, प्रदीप मालाकार, घनश्याम गोप, अजय राणा, पूर्व मुखिया हुलास प्रसाद कुशवाहा, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि विनोद प्रसाद आदि सहयोग कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी