मामूली देखरेख के अभाव में खराब हो रही सड़क

संसू चरही (हजारीबाग) मामूली मरम्मत और विभागीय उदासीनता के कारण चरही -घाटो मार्ग खर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 10:17 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:13 AM (IST)
मामूली देखरेख के अभाव में खराब हो रही सड़क
मामूली देखरेख के अभाव में खराब हो रही सड़क

संसू, चरही (हजारीबाग) : मामूली मरम्मत और विभागीय उदासीनता के कारण चरही -घाटो मार्ग खराब हो चला है। करोड़ों की लागत से बनी सड़क मामूली मरम्मत के अभाव में जर्जर होने के कगार पर है। पहले यह सड़क माइंस विभाग के देख- रेख में था, जो अब इसे लोक निर्माण विभाग के द्वारा दो वर्ष पहले बनवाई गई है। जबसे सड़क बनी दोबारा उसे देखने के लिए काम करने वाली कंपनी नहीं पहुंची। बरसात के कारण सड़क के दोनों ओर मिट्टी के कटाव होते जाने से जगह- जगह पर खतरनाक गड्ढे बन चुके हैं। सड़क के बहेरा पुल के किनारे मिट्टी का कटाव इतना अधिक हो चुकी है कि जब दो बड़े वाहन विपरीत ओर से आते हैं तो पलटने का भय बना रहता है। सड़क के बहेरा और तेईस नंबर पुल के उपर गड्ढे जानलेवा साबित हो सकते हैं। यही हाल इस मार्ग पर चरही से लेकर केदला तक देखी जा सकती है। कई तरह के टेलीफोन के तार और पाइप गाड़ने वाली कंपनियां गड्ढे खोदकर मिट्टी का ठीक तरह से भराव नहीं करते। इससे सड़क पर दुर्घटनाएं बढ़ने की शंका बनी रहती हैं।

chat bot
आपका साथी