कटकमदाग में छापेमारी में 14 गाड़ी बालू जब्त

संवाद सूत्र कटकमदाग   थाना क्षेत्र से ढुलाई करते अवैध बालू लदे 14 गाड़ियों को हजारीबाग खनन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 08:56 PM (IST) Updated:Sun, 07 Jun 2020 06:21 AM (IST)
कटकमदाग में छापेमारी में 14 गाड़ी बालू जब्त
कटकमदाग में छापेमारी में 14 गाड़ी बालू जब्त

संवाद सूत्र कटकमदाग :  थाना क्षेत्र से ढुलाई करते अवैध बालू लदे 14 गाड़ियों को हजारीबाग खनन विभाग द्वारा  कटकमदाग पुलिस की मदद से फतहा चौक पर जब्त कर थाना लाया गया। बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बालू तस्करी की जा रही है। हजारीबाग खनन इंस्पेक्टर अभिजीत मजूमदार व थाना प्रभारी धनन्जय कुमार सिंह दल बल शनिवार प्रात: फतहा चौक पहुंचकर बालू लदे गाडिय़ों से माइनिग चालान मांगा गया। नहीं दिखाने पर 13 ट्रैक्टर व एक टर्बो ट्रक को सीज कर थाने लाया गया। थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि सभी गाड़ियों का कागजात चेक कर माइनिग विभाग द्वारा फाइन लेकर छोड़ा जाएगा। ट्रैक्टर चालक द्वारा  चौक पर पुलिस होने की सूचना बडकागांव दिए जाने के पश्चात गाड़ियों को जंगल की ओर छिपा दिया गया। ऐसे में कई गाड़ियां कार्रवई की जद में नही आईं। सैकड़ों ट्रैक्टर बालू प्रतिदिन बड़कागांव से आता है हजारीबाग :

प्रतिदिन बड़कागांव क्षेत्र से फतहा मुख्य सड़क  होकर हजारीबाग शहर में सैकड़ों ट्रैक्टर व टर्बो गाडि़यों से अवैध बालू का बिक्री किया जाता है । बालू का डाक नहीं होने के बावजूद सैकड़ों गाडि़यों से शहर के मुख्यालय में बालू बिकता है। अवैध बालू का उठाव सिर्फ बड़कागांव क्षेत्र ही नहीं बल्कि शहर के चारों तरफ पड़ने वाले नदियों जैसे कटकमसांडी, इचाक के तरफ से भी निरंतर किया जा रहा है। अवैध बालू का बिक्री शहर व शहर के इर्द गिर्द की जा रही है ।

chat bot
आपका साथी