योजनाओं का लाभ हर जरूरत मंद तक पहुंचे : उपायुक्त

संवाद सूत्र चरही ( हजारीबाग) झारखंड सरकार के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पूरे रा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Nov 2021 09:19 PM (IST) Updated:Wed, 17 Nov 2021 09:19 PM (IST)
योजनाओं का लाभ हर जरूरत मंद तक पहुंचे : उपायुक्त
योजनाओं का लाभ हर जरूरत मंद तक पहुंचे : उपायुक्त

संवाद सूत्र चरही ( हजारीबाग): झारखंड सरकार के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पूरे राज्य के 4351 पंचायतों में आपके अधिकार -आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है। इसी के तहत चुरचू प्रखंड के चनारो पंचायत भवन में बुधवार को प्रखंड का पहला शिविर आयोजित किया गया। जहां आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद निरीक्षण के लिए पहुंचे। आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों और विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ हर जरूरत मंद लोगों तक पहुंचे इसका ख्याल रहे। कार्यक्रम में आम लोगों की सुविधा के लिए लगाए गए विभागीय स्टॉल का निरीक्षण कर पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए। उपायुक्त के पहुंचने के पूर्व विधिवत रूप से वरीय पदाधिकारी के रूप में जिला कृषि पदाधिकारी राजेंद्र किशोर, बीडीओ इंदर कुमार, सीओ शशि भूषण सिंह कार्यकारी पंचायत प्रतिनिधियों में जिप सदस्य एएस पूर्ति, प्रमुख अनुक्षी देवी, मुखिया रेशमी देवी, उप प्रमुख चोलेश्वर महतो समेत अन्य पदाधिकारियों के हाथों दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। शिविर में लगाए गए विभागीय स्टॉलों पर कार्य निष्पादन के लिए आवेदन लिए गए। इसमें केसीसी ऋण, राशन कार्ड, पेंशन योजना, पीएम आवास योजना, शिक्षा विभाग, श्रम विभाग द्वारा ई श्रम कार्ड का वितरण, मत्स्य, कृषि एवं पशुपालन, दाखिल खारिज के लिए आवेदन लेने के लिए हर विभाग के कर्मी उपस्थित थे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड वैक्शीनेशन और स्वास्थ्य परीक्षण चलाया गया। चुरचू प्रखंड के सभी आठ पंचायतों तिथि निर्धारित की गई है। मौके पर चुरचू बाड़ी फल सब्जी प्रोड्यूसर कंपनी के सचिव फुलेश्वर महतो द्वारा कराए जा रहे कार्यों की प्रदर्शनी लगाई गई। वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण की जानकारी दी गई। मौके पर बीपीओ प्रणव कुमार,जन सेवक त्रिदेव कुमार,पंचायत सचिव भीम मिस्त्री,एमओ, बीएओ, बीइइओ युगेशवर महतो, धनवारी महतो,समेत अन्य कर्मी और एनजीओ के लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी