दीपावली की रात को भी अंधेरे में डूबा रहा एचएमसीएच

संवाद सहयोगी हजारीबाग दीपावली की रात जहां एक ओर सभी ओर रोशनी से जगमग रहा था वहीं

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Nov 2021 07:53 PM (IST) Updated:Fri, 05 Nov 2021 07:53 PM (IST)
दीपावली की रात को भी अंधेरे में डूबा रहा एचएमसीएच
दीपावली की रात को भी अंधेरे में डूबा रहा एचएमसीएच

संवाद सहयोगी हजारीबाग : दीपावली की रात जहां एक ओर सभी ओर रोशनी से जगमग रहा था वहीं हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल का ट्रामा सेंटर अंधेरे में डूबा रहा। यहां लगातार बिजली कटौती होने से यहां चलने वाले आपातकालीन ओपीडी, ड्रेसिग, आपातकालीन वार्ड, एक्सरे सुविधा में यहां आने वाले मरीजों को बहुत परेशानी हुई। सदर विधायक मनीष जायसवाल के निर्देश पर जरूरतमंद मरीजों को सहयोग पहुंचाने यहां पहुंचे विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी खुद इस परेशानी का गवाह बने और उन्होंने इस समस्या को झेला। वहीं लगातार यहां बिजली कटौती की समस्या होने के बावजूद ना तो अस्पताल प्रबंधक और ना ही यहां सेवारत चिकित्सक व अन्य कर्मी इस गंभीर मामले को सुलझाने का कोई प्रयास करते दिखे। देर रात जब यहां बिजली कटौती की समस्या जारी रही इसके बाद हास्पिटल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट डा. एके सिंह को इसकी जानकारी दी गई। उन्होंने बिजली मिस्त्री को भेजकर यहां तकनीकी कारणों से लगातार हो रहे बिजली कटौती की समस्या का निदान कराया। विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने अस्पताल प्रबंधन पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब यहां सरकारी बिजली मिस्त्री के अलावा आउटसोर्स के बिजली मिस्त्री भी 24 घंटे सेवा में रहते हैं। इसके बावजूद लगातार बिजली कटौती होना कर्मियों के अकर्मण्यता को दर्शाता है। हास्पिटल परिसर में करीब 50 लाख रुपये की लागत से सोलर पैनल सिस्टम लगाया गया था ताकि अस्पताल परिसर रोशन रहे। लेकिन पिछले कई महीनों से यह सोलर पैनल बंद पड़ा है। पैसे की बर्बादी यहां आम हो गई है। अस्पताल प्रबंधन की प्रबंधकीय लापरवाही से हास्पिटल परिसर में कुव्यवस्था का आलम है और यहां आने वाले जरूरतमंद मरीज परेशान है।

chat bot
आपका साथी