कांग्रेसियों ने मनाई सरदार पटेल की जयंती व इंदिरा की पुण्यतिथि

संस हजारीबाग जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि तथा लौह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 Oct 2021 08:57 PM (IST) Updated:Sun, 31 Oct 2021 08:57 PM (IST)
कांग्रेसियों ने मनाई सरदार पटेल की जयंती व इंदिरा की पुण्यतिथि
कांग्रेसियों ने मनाई सरदार पटेल की जयंती व इंदिरा की पुण्यतिथि

संस, हजारीबाग : जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि तथा लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर तथा विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह हजारीबाग संगठन प्रभारी जलेश्वर महतो ने कहा कि नेहरू परिवार को देशभक्ति की घूंटी मानो बचपन से पिलाई गई है। मोतीलाल, जवाहर लाल के बाद इंदिरा गांधी ने देश को सुदृढ़ नेतृत्व दिया। वहीं सरदार पटेल ने देश को संगठित किया। विशिष्ट अतिथि बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने कहा कि कांग्रेस संगठन पर अपना कड़ा नियंत्रण ही उन्होंने नही रखा अपितु शासन के साथ-साथ संगठन की धुरा भी सम्भालकर एकरस जीवन का अनुभव देश को कराया। बड़कगांव की विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि आपत्तियां अनेक आई प्रिय पति एवं पुत्र का वियोग सहन करना पड़ा पर धैर्य नही खोते हुए वे अपने चुने हुए मार्ग पर बढ़ती रहीं। अपने लक्ष्य की पूर्ति के लिए किसी से समझौता नहीं किया। कार्यक्रम को राजीव गांधी पंचायती राज के प्रदेश अध्यक्ष जय शंकर पाठक, डा. सुकल्याण मोईत्रा, डा. सविता शीतल, डा. प्रमोद कुमार, जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता निसार खान ने भी संबोधित किया। शहादत दिवस पर रक्तदान देने वालों में जय शंकर पाठक, संजय कुमार तिवारी, राशिद खान, शिव नंदन साहू, शशि टुटी, रवींद्र कुमार, अभिषेक कुमार अग्रवाल, सावन कुमार, सुरज कुमार आदि है। इस अवसर पर रक्तदान शिविर वॉलटरी बल्ड डोनर एसोसिएशन और हजारीबाग मेडिकल कालेज के सहयोग से लगाया गया जिसमें अध्यक्ष निर्मल जैन महासचिव विनीत छाबड़ा टेक्निशियन मोकीम अख्तर, निहाल राज, उदित प्रजापति का सहयोग रहा। कार्यक्रम में जोनल कोडीनेटर भीम कुमार, डॉ. आरसी प्रसाद मेहता, सुश्री गुंजन सिंह ,जवाहर लाल सिन्हा, यमूना यादव, शशिकांत ओझा, अशोक देव, प्रखंड अध्यक्षों में प्रदीप मंडल, अजित कुमार सिंह, रविन्द्र गुप्ता, कैलाश पति देव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी