उत्पाद विभाग ने की छापेमारी, हजारों लीटर शराब नष्ट, भारी मात्रा में जावा महुआ बरामद

संवाद सूत्र चौपारण (हजारीबाग) प्रखंड के अति उग्रवाद प्रभावित नगर पंचायत में बड़े पैमाने पर अ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Aug 2021 08:44 PM (IST) Updated:Sun, 29 Aug 2021 08:44 PM (IST)
उत्पाद विभाग ने की छापेमारी, हजारों लीटर शराब नष्ट, भारी मात्रा में जावा महुआ बरामद
उत्पाद विभाग ने की छापेमारी, हजारों लीटर शराब नष्ट, भारी मात्रा में जावा महुआ बरामद

संवाद सूत्र चौपारण (हजारीबाग) : प्रखंड के अति उग्रवाद प्रभावित नगर पंचायत में बड़े पैमाने पर अवैध शराब का निर्माण बीते दशक से लगातार जारी है। प्रतिदिन लाखों लीटर शराब बनाकर बड़े आराम से बिहार सीमा में भेज दी जाती है। पुलिस की गैरमौजूदगी तथा कानून के भय के बिना आराम से यह अनैतिक काम लगातार जारी है। दरअसल अवैध शराब निर्माण भगहर में लघु उद्योग का रूप ले चुका है। बड़ी संख्या में युवा वर्ग इसमें संलिप्त होकर प्रतिदिन लाखों का वारे न्यारे कर रहे हैं । अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र होने तथा मुख्यालय से दूर होने के कारण पुलिस व उत्पाद विभाग भी उस क्षेत्र में जाने से कतराते हैं। लिहाजा शराब उद्योग का एक बड़ा सुरक्षित क्षेत्र हो चुका है। कानूनी कार्रवाई नहीं होने के कारण बड़ी संख्या में लोग लगातार इस कार्य में जुट रहे हैं । रविवार को उत्पाद विभाग ने अरसे बाद भगहर में अवैध शराब भट्ठियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया । इसमें 10 शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया तथा हजारों लीटर अवैध शराब जब्त किए गए । साथ ही 10000 किलो जावा महुआ को नष्ट किया गया। छापामारी अभियान में चौपारण थाना के एसआई जयकुमार, अवर निरीक्षक उपेंद्र रविदास, जिला बल के जवान के साथ उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक राजीव नयन, सहायक अवर निरीक्षक किशोर नंद सिंह, सिपाही अनूप कुमार, तेज बहादुर, अंथोनी बाग एवं गृह रक्षक बल के जवान मौजूद थे। जमीन के नीचे छिपाकर रखते हैं शराब:

अवैध शराब निर्माण में जुटे तस्कर नित्य नए तरीके से शराब छुपा कर रखते हैं। इसके लिए जमीन को खोदकर अंदर ड्राम रखकर उसके अंदर छिपाकर शराब रखा जाता है। वही बड़े पैमाने पर घने जंगलों को उजाड़ कर लाए गए लकड़ी से भट्टी चला जा रहा है। उत्पाद विभाग तथा पुलिस की हर कार्रवाई का नतीजा ढाक के तीन पात होता है। आज तक पुलिस अथवा उत्पाद विभाग ने किसी भी तस्कर को पकड़ा नहीं है। लिहाजा शराब निर्माण में लगे लोगों का मनोबल ऊंचा बढ़ता चला जा रहा है। पुलिस तथा उत्पाद विभाग के हर कार्रवाई के बाद दोगुने उत्साह से शराब निर्माण और तेज गति से की जाती है।

chat bot
आपका साथी