चुनाव को लेकर राज्य बार सदस्य पहुंचे हजारीबाग, युवा अधिवक्ताओं ने पक्षपात करने का लगाया आरोप

संस हजारीबाग हजारीबाग बार एसोसिएशन चुनाव की तिथि घोषित हो गई है। चुनाव अधिकारी नामा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 06:50 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 06:50 PM (IST)
चुनाव को लेकर राज्य बार सदस्य पहुंचे हजारीबाग, युवा अधिवक्ताओं ने पक्षपात करने का लगाया आरोप
चुनाव को लेकर राज्य बार सदस्य पहुंचे हजारीबाग, युवा अधिवक्ताओं ने पक्षपात करने का लगाया आरोप

संस, हजारीबाग : हजारीबाग बार एसोसिएशन चुनाव की तिथि घोषित हो गई है। चुनाव अधिकारी नामांकन पत्र भी बिक्री करा रहे हैं परंतु बार के लिए चुनाव का कोई नियम है या फिर आरओ अपनी मनमानी और खुद के बनाए नियम से चुनाव कराएंगे। यह सवाल चुनाव को लेकर बतौर राज्य सदस्य के रूप में हजारीबाग पहुंचे सदस्य अब्दुल रशीद से मिलकर युवा अधिवक्ताओं ने उठाया है। अधिवक्ता मनमीत अकेला के नेतृत्व में टीम ने अधिवक्ताओं के साथ हो रहे पक्षपाती रवैया को लेकर चर्चा की। मनमीत अकेला ने कहा कि हजारीबाग बार संघ के चुनाव अधिकारी बिना कोई नियम संगत के चुनाव कराना चाहते हैं। उनके मन में जब जो आता है वह कर रहे हैं। अभी तक स्टेट बार काउंसिल से मतदाता सूची नहीं आई है और यहां के चुनाव अधिकारी ने नामांकन पत्र की बिक्री शुरू कर दिया है, जो गलत है। इस पर जल्द से जल्द रोक लगे। दूसरी ओर बहुत सारे नए अधिवक्ताओं के जो नियमित अधिवक्ता है। उनके भी नाम इस बार वोटर लिस्ट से हटा दिया गए हैं। विरोध दर्ज कराने वालों में अधिवक्ता शत्रुघ्न पांडेय, ब्रजेश कुमार, अरविद राणा, अमित मिश्रा, प्रवीण कुमार सिंह, अनुराधा मिश्रा, संजय राणा, अधिवक्ता योगेंद्र राणा, आशीष कुमार, संतोष यादव सहित अन्य शामिल थे।

मतदाता सूची जारी किए बिना नामांकन पत्र बेचना गलत : अब्दुल रशीद

चुनाव की तैयारी को लेकर जायजा लेने पहुंचे राज्य बार सदस्य अब्दुल रशीद ने युवा अधिवक्ताओं के शिकायत को जायज ठहराया है। कहा कि बिना वोटर लिस्ट के जारी किए नामांकन पत्र भेजना अवैध है। झारखंड स्टेट बार काउंसिल से जो भी अधिवक्ता निबंधित हैं, वह सभी मतदाता होंगे। वोटर लिस्ट जारी होने के बाद जिनका भी नाम छूट जाएगा उन्हें नाम जोड़ने के लिए समय दिया जाएगा और किन्ही भी अधिवक्ता का नाम वोटर लिस्ट से हटाया नहीं जाएगा।

chat bot
आपका साथी