चोरदाहा अंतरराज्यीय सीमा पर लग रहा बसों का जमावड़ा, झारखंड में परिवहन पर है रोक

संवाद सूत्र चौपारण(हजारीबाग) झारखंड बिहार सीमा के चोरदाहा में इन दिनों प्रतिदिन बड़ी संख्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 08:25 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 08:25 PM (IST)
चोरदाहा अंतरराज्यीय सीमा पर लग रहा बसों का जमावड़ा, झारखंड में परिवहन पर है रोक
चोरदाहा अंतरराज्यीय सीमा पर लग रहा बसों का जमावड़ा, झारखंड में परिवहन पर है रोक

संवाद सूत्र चौपारण(हजारीबाग): झारखंड बिहार सीमा के चोरदाहा में इन दिनों प्रतिदिन बड़ी संख्या में छोटी व बड़ी बसों का जमावड़ा लगा रहता है । येन केन प्रकारेण बस झारखंड सीमा में प्रवेश कर अपने गंतव्य तक जा रहे हैं । परंतु झारखंड सरकार ने कोरोना के तीसरे लहर से बचने के ध्येय से अपनी सीमा में बसों के परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगा रखा है। विशेषकर अंतरराज्यीय बसों का परिचालन पूरी तरह से रोक दिया गया है। बावजूद बड़ी संख्या में बसे झारखंड सीमा में घुसने का प्रयास कर रही हैं । इसके लिए स्थानीय प्रभावशाली लोगों की सहायता लेकर बसों का आगमन जारी है। विशेषकर रात के अंधेरे में बस खुलेआम परिवहन कर रही है। चेक पोस्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों का सहारा लेकर भी बसें सीमा में प्रवेश कर रही है । इन्हीं सब शिकायतों के आलोक में उपायुक्त के निर्देश पर सोमवार से चेक पोस्ट पर बसों के परिवहन को पूरी तरीके से रोकने के लिए तीन पालियों में छह दंडाधिकारीयों की नियुक्ति की गई है । इन दंडाधिकारियों को किसी भी सूरत में झारखंड में ठहराव करने वाले छोटे, बडे़ बसों, यात्री बसों तथा अन्य सभी परिवहन के बसों को रोकने का निर्देश दिया गया है। प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी शिक्षक हैं । इन्हें तीन ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-ए में गुलाब साव व राजेश राम, ग्रुप बी में नौशाद अंसारी व बद्दी उजमा, ग्रुप सी में गौतम कुमार राणा व अनिल कुमार महतो शामिल है । सुबह 6 से दोपहर 2, पुन: 2 से रात 10 फिर 10 से सुबह 6 बजे तक तीन पारियों में इन दंडाधिकारियों को राज्य सीमा में प्रवेश करने वाली हर बसों को रोकना है ।

chat bot
आपका साथी