टीकाकरण की दूसरी डोज लेने वालों को दें प्राथमिकता : उपायुक्त

संवाद सहयोगी हजारीबाग वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम एवं बचाव को लेकर जिला प्रशासन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 07:37 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 07:37 PM (IST)
टीकाकरण की दूसरी डोज लेने वालों को दें प्राथमिकता :  उपायुक्त
टीकाकरण की दूसरी डोज लेने वालों को दें प्राथमिकता : उपायुक्त

संवाद सहयोगी हजारीबाग : वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम एवं बचाव को लेकर जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है। कोविड प्रोटोकॉल, टीकाकरण, व्यापक जनजागरूकता अभियान, स्वास्थ्य सुविधाओं व संभावित तीसरी लहर के तैयारियों को लेकर मंगलवार को जिला कोविड टास्क फोर्स की बैठक उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उपायुक्त ने जिले में चल रही टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए टीका के दूसरी डोज लेनेवाले लोगों को प्राथमिकता के आधार पर कैंप लगाकर टीकाकरण करने का निर्देश दिया। वहीं कोरोना जांच के गति में कमी को देखते हुए उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी व प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी को समन्वय बनाकर स्वास्थ्य केंद्रों में इलाज कराने आनेवाले मरीजों में कोरोना के लक्षण दिखने पर अनिवार्य तौर पर कोरोना जांच कराने का निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को शत प्रतिशत टीकाकरण वाले टोला, गांव, पंचायत का चयन कर बेस्ट-3 का चयन कर सम्मानित करने का निर्देश दिया। साथ ही जिन स्थानों पर टीकाकरण की स्थिति खराब है उन्हें चिन्हित कर अभियान के तहत टीकाकरण की स्थिति बेहतर करने के लिए भी कहा। बैठक में कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर उपायुक्त ने सरकारी अस्पतालों पीआइसीयू, एनआइसीयू, शिशु वार्ड की वर्तमान स्थिति, आक्सीजन की उपलब्धता, पाइपलाइन वर्क, बेड सहित चिकित्सीय सामग्रियों व सुविधाओं की जानकारी ली। मौके पर सिविल सर्जन ने बताया कि अस्पतालों में आवश्यक चिकित्सीय उपकरणों एवं सामग्रियों की आपूर्ति की प्रक्रिया की जा रही है। इसके साथ ही सीएचसी, पीएचसी, प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य केंद्रों में मांग के अनुरूप उपकरणों एवं सामग्रियों की आपूर्ति की जा रही। इस पर उपायुक्त ने सभी चिकित्सा केंद्रों में आवश्यक उपकरणों एवं सामग्रियों की उपलब्धता यथाशीघ्र सुनिश्चित करते हुए चिकित्सीय सुविधाओं को क्रियाशील अवस्था में चालू रखने का निर्देश दिया। ताकि समय पर संभावित आपदा से निबटा जा सके। उपायुक्त ने स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सीय उपकरणों के संचालन के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को ससमय प्रशिक्षण एवं प्रतिनियुक्ति का भी निर्देश दिया। साथ ही उपकरणों को बेहतर संचालन के लिए निर्बाध बिजली आपूर्ति रखने के लिए वैकल्पिक रूप से आवश्यकता अनुरूप जेनरेटर एवं इन्वर्टर अधिष्ठापित रखने का भी निर्देश दिया।

मौके पर कोरोना प्रोटोकॉल के पालन में आमजनों द्वारा बरती जा रही असावधानियों को देखते हुए सघन मास्क चेकिग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। साथ ही उन्होंने टीकाकरण केंद्रों में अत्यधिक भीड़ को नियंत्रित करने का निर्देश दिया। बैठक में उप विकास आयुक्त अभय कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता रंजित कुमार लाल, सिविल सर्जन संजय जायसवाल, अस्पताल अधीक्षक, जिला स्तरीय पदाधिकारी, यूनिसेफ प्रतिनिधि आफरीन हुसैन, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी