बिजली विभाग के जेई के साथ मारपीट करना पड़ा महंगा, सात गिरफ्तार

संवाद सूत्र टाटीझरिया (हजारीबाग) प्रखंड के झरपो गांव में बिजली विभाग के जेई अमित कुमार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 08:15 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 08:15 PM (IST)
बिजली विभाग के जेई के साथ मारपीट करना पड़ा महंगा, सात गिरफ्तार
बिजली विभाग के जेई के साथ मारपीट करना पड़ा महंगा, सात गिरफ्तार

संवाद सूत्र, टाटीझरिया (हजारीबाग) : प्रखंड के झरपो गांव में बिजली विभाग के जेई अमित कुमार शर्मा समेत अन्य बिजली विभाग के अनुबंध कर्मियों के साथ शनिवार को हुई मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इचाक थाने में जेई द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। कांड संख्या 178 / 21 भादवि की धारा 307, 504,126,189, 506,147,148,149,353, 341 342,324 ,325, 120बी 379 के तहत केस दर्ज कर सात नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जेई के दिए आवेदन में लिखा गया है कि वे अवैध बिजली जला रहे लोगों की छापेमारी करने झरपो व भराजो गए हुए थे। विभाग के निर्देश के आलोक में लंबे समय से बिजली बिल जिसका बकाया है, उसका कनेक्शन काटना था। इसी सिलसिले में मैं जब अपना काम कर रहा था तभी नारायण विश्वकर्मा, मिनांचल कुमार उर्फ मनोज कुमार, सिराज मियां ,अशोक प्रजापति ,सूरज प्रजापति, गौतम विश्वकर्मा ,पंकज कुमार ने हमें रोककर लाठी-डंडे से जमकर पिटाई की। उन्होंने मेरा शर्ट भी फाड़ दिया और गाली दी, जिससे वह और कर्मी शंकर कुमार बेहोश हो गए। ड्राइवर की सूझबूझ से हमारी जान बची, वह गाड़ी लेकर मौके से भाग गया। वहां से निकलकर अपने उच्च पदाधिकारी को सूचना दी। उन्होंने दिए आवेदन में लिखा है कि मैं और मिस्त्री शंकर प्रजापति गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर थाना प्रभारी ने शनिवार की देर रात को ही सभी आरोपितों को उनके घर से पकड़कर थाने लाया और कागजी कार्रवाई करते हुए सभी सात अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी