कंपलीट लॉकडाउन में उड़ी नियमों की धज्जियां

संवाद सहयोगी हजारीबाग कोविड का चेन तोड़ने के लिए राज्य सरकार ने जनहित में रविवार को

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Jul 2021 08:31 PM (IST) Updated:Sun, 18 Jul 2021 08:31 PM (IST)
कंपलीट लॉकडाउन में उड़ी नियमों की धज्जियां
कंपलीट लॉकडाउन में उड़ी नियमों की धज्जियां

संवाद सहयोगी, हजारीबाग : कोविड का चेन तोड़ने के लिए राज्य सरकार ने जनहित में रविवार को लॉकडाउन लागू किया है। परंतु हजारीबाग में संपूर्ण लॉकडाउन की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है, जिसकी बानगी रविवार को नया बस स्टैंड, जिला परिषद चौक सहित अन्य स्थानों पर देखने को मिली। सड़कों पर बेखौफ होकर सवारी बसें दौड़ती रहीं, बल्कि पुलिसिया मौजूदगी में वे सवारी भी सड़क पर घंटों बसें खड़ा कर उठाती रही। इसी तरह का हाल ऑटो रिक्शा का भी रहा। बेधड़क सुबह से बसें और ऑटो रिक्शा सवारी भर-भर कर सड़कों पर दौड़ती रहीं। वहीं दूसरी ओर रविवार दोपहर तक ग्रामीण क्षेत्रों में अन्य दिनों की तरह दुकानें खुली रही। वहीं संध्या होते हीं शहरी क्षेत्र के कई स्थानों पर होटल खुल गयी। पेलावल, दीपूगढ़ा, कालेज मोड़, ओकनी, कोर्रा, खीरगांव रोड सहित कई स्थान पर दुकानें और होटल और चाट चौमीन की दुकान खुल गई। डीटीओ को नहीं पता संपूर्ण लॉकडाउन में बसें खुली रहेगी या बंद सड़कों पर पिछले तीन रविवार से सरपट सड़कों पर दौड़ती बसें चल रही है। बकायदा नया बस स्टैंड से सवारी लेकर बसें खुल रही है। परंतु आश्चर्य की बात है कि जिनके उपर परिवहन करने वाले वाहनों को रोकने और दंडित करने का अधिकार है, उसी पदाधिकारी को इस बात की जानकारी तक नहीं है कि संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान बसें संचालित होगी या नहीं। दैनिक जागरण ने बसे संचालित होने की बात पर परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार को फोन कर इस बात की जानकारी मांगी तो वे जानकारी नहीं दे सके। बताया कि वे नियम देखकर बताएंगे। इसके बाद कार्यालय बंद होने की बात कह सोमवार को इसकी जानकारी देने की बात कहीं।

chat bot
आपका साथी