जर्जर आंगनबाड़ी को नए भवन में शिफ्ट करें : उपायुक्त

संसू केरेडारी (हजारीबाग) प्रखंड परिसर में स्थित जर्जर आंगनबाड़ी कार्यालय को जल्द किसी द

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 10:54 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 05:06 AM (IST)
जर्जर आंगनबाड़ी को नए भवन में शिफ्ट करें : उपायुक्त
जर्जर आंगनबाड़ी को नए भवन में शिफ्ट करें : उपायुक्त

संसू, केरेडारी (हजारीबाग) : प्रखंड परिसर में स्थित जर्जर आंगनबाड़ी कार्यालय को जल्द किसी दूसरे भवन में शिफ्ट करें। यह बातें उपायुक्त आदित्य कुमार रंजन ने शुक्रवार को केरेडारी प्रखंड कार्यालय के औचक निरीक्षण के दौरान कही। इससे पूर्व बीडीओ अमित कुमार श्रीवास्तव से उनके कार्यालय में कई बातों से रूबरू हुए। तत्पश्चात पूरे प्रखंड परिसर में स्थित तकरीबन सभी विभागों का निरीक्षण किया। इस दौरान दो सेविकाओं को बैठक में देर से पहुंचने को लेकर एक दिन का वेतन काटने के भी निर्देश दिए। हालांकि सेविका अति सुदूरवर्ती गांव से आई थी। थाना के निरीक्षण में खराब बैटरी को बदलने का निर्देश दिया। इसके अलावा दाल भात केंद्र, कृषि के सिगल विडो, कर्मचारी, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, सीओ, बीडीओ आवास, पीडीएस, मनरेगा योजना के तहत कैश बुक और पे की भी बात कही। साथ हीं वर्षों से प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के पद भार को नए एमओ को लेने की बात कहीं। इसके अलावा बीडीओ श्रीवास्तव को की आवश्यक टिप्स भी दिए। मौके पे बीडीओ, बीपीओ सुमन कुमार समेत कई कर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी