हहारो नदी के बहाव से कई एकड़ जमीन में लगी फसल बही

संसू बड़कागांव (हजारीबाग) बरसात के मौसम में बड़कागांव की सबसे बड़ी नदी हहारो किसान

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 10:50 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 10:50 PM (IST)
हहारो नदी के बहाव से कई एकड़ जमीन में लगी फसल बही
हहारो नदी के बहाव से कई एकड़ जमीन में लगी फसल बही

संसू, बड़कागांव (हजारीबाग) : बरसात के मौसम में बड़कागांव की सबसे बड़ी नदी हहारो किसानों को बड़ा नुकसान देती रही है। इस बार भी नदी ने तट से लगी कांडतारी गांव के किसानों की कई एकड़ जमीन व फसल को बर्बाद कर दिया। नदी के तेज धार में फसल हीं नहीं सिचाई उद्वव योजना द्वारा बनाए कुएं व घर भी बहा ले गई। इस संबंध में कांडतरी के धर्मनाथ महतो, कदमाडीह के अधिवक्ता श्यामसुंदर तिवारी ,लोकन महतो ने बताया कि गार्डवाल नहीं होने के कारण हर साल लाखों रुपये का नुकसान गांव को सहना पड़ रहा है। जमीन व फसल बरसात के हर मौसम में बह जा रहा है। बताया कि गांव के समीप नदी के तेज बहाव हो जाता है, जो हल्की बारिश में भी सबकुछ बहा ले जाती है। किसानों ने बताया कि पानी से धान ,मूंगफली ,आलू, अदरक ,अरहर आदि की फसलें बर्बाद हुई है। अगर गार्डवाल नहीं बनाया गया तो सैकड़ों एकड़ जमीन बह जाएगी। इनकी फसल बह गई। खेत कदमाडीह के श्यामसुंदर तिवारी की दो एकड़, बालेश्वर तिवारी, राजेंद्र तिवारी की एक एकड़, महादेव तिवारी, महावीर तिवारी, सहदेव तिवारी एवं श्रीकांत तिवारी की एक एकड़,काडतरी के मुरली महतो का 10 कट्ठा ,झमरु महतो का 10 कट्ठा, बलराम महतो का 5 कट्ठा, यमुना महतो का 5 कट्ठा, ठाकुर दयाल महतो का 4 कट्ठा ,तिलक नाथ महतो का 2 कट्ठा ,परमेश्वर महतो का 2 कट्ठा ,रामचंद्र महतो का 3 कट्ठा ,राजदेव महतो का 2 कट्ठा ,सीटन महतो का 4 कट्ठा ,प्रसाद महतो का 10 कट्ठा एवं बड़कागांव के यशवंत राय का 8 कट्ठा जमीन मिट्टी कटने के कारण फसल के साथ बह गया।

- नदियों की धार से भूमि व फसल बह जाने की जानकारी मुझे नहीं मिली है। इस बाबत किसी किसान ने आवेदन नहीं दिया है। अगर आवेदन किसान देते है तो इस दिशा में कार्रवाई की जाएगी।

वैभव कुमार सिंह, अंचलाधिकारी , बड़कागांव

chat bot
आपका साथी