लापता युवक के शव बरामदगी मामले में प्राथमिकी दर्ज

संवाद सूत्र बरही (हजारीबाग) बरही थाना अंतर्गत करसो ग्राम से 18 सितंबर से लापता युवक विनोद य

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 11:11 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:15 AM (IST)
लापता युवक के शव बरामदगी मामले में प्राथमिकी दर्ज
लापता युवक के शव बरामदगी मामले में प्राथमिकी दर्ज

संवाद सूत्र बरही (हजारीबाग): बरही थाना अंतर्गत करसो ग्राम से 18 सितंबर से लापता युवक विनोद यादव का शव झूमरडीह जंगल से पिछले सोमवार को बरामद किया गया था। इस बाबत उसके बड़े भाई मनोज यादव ने पिछले रविवार को बरही थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था। इसके दूसरे दिन सोमवार को विनोद यादव का शव पुलिस ने बरामद किया था। लेकिन, अब मामले में नया मोड़ आ गया है। बुधवार को मृतक विनोद यादव की पत्नी सविता देवी ने बरही थाने में मृतक के बड़े भाई मनोज यादव व भाभी कविता देवी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

क्या लगाया गया आरोप : मृतक की पत्नी ने प्राथमिकी में बताया है कि एक महीने से मेरे पति स्व विनोद यादव अपने भाई मनोज यादव से घर बंटवारा कर देने की बात कर रहे थे। परंतु वह आनाकानी करते रहे। इस बीच कई बार बंटवारा नहीं करने को लेकर मेरे पति के साथ गाली गलौज एवं मारपीट भी की गई। मामला पंचायत में गया। पंचायत के लोगों ने दोनों पक्षों को समझाया और दोनों को आपसी सहमति से मिलजुल कर बंटवारा कर लेने को कहा। उसके बाद भी मेरे मनोज यादव ने बंटवारा नहीं किया। पिछले 18 सितंबर को दिन 10 बजे मेरे पति के साथ भाई मनोज यादव एवं कविता देवी ने गाली गलौज एवं मारपीट की धमकी दी। उसी समय से मेरे पति घर से निकल गए और रात को घर वापस नहीं आए। दूसरी ओर नामजद आरोपितों ने आरोपों को गलत बताया है। पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामला साफ हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी