तालाब से मिला था युवती का शव, जांच में एक कदम आगे नहीं बढ़ी पुलिस

संवाद सहयोगी हजारीबाग 15 सितंबर को कचरा डंपिग यार्ड के पास तालाब बरामद युवती के शव मा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 11:10 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:15 AM (IST)
तालाब से मिला था युवती का शव, जांच में एक कदम आगे नहीं बढ़ी पुलिस
तालाब से मिला था युवती का शव, जांच में एक कदम आगे नहीं बढ़ी पुलिस

संवाद सहयोगी, हजारीबाग : 15 सितंबर को कचरा डंपिग यार्ड के पास तालाब बरामद युवती के शव मामले में उसकी पहचान और हत्यारों की तलाश अब धीरे-धीरे शिथिल पड़ती जा रही है। कटकमदाग थाने की पुलिस अबतक युवती के बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं कर सकी और न हत्यारों का कोई सुराग लगा सकी सकी है। अनुसंधान के नाम पर पुलिस शव निकालने और पंचनामा तैयार करने के बाद दोबारा ना कभी कचरा डंपिग यार्ड पहुंची और न आसपास के लोगों से इस संबंध में बातचीत की। ज्ञात हो कि 15 सितंबर की रात चारवाहों ने पुलिस को तालाब में शव होने की सूचना दी थी। रात करीब आठ बजे शव को बाहर निकाला गया था। युवती की उम्र करीब 20 वर्ष के आस-पास थी और उसके हाथ रस्सी से बंधे हुए थे। आशंका जताई गई थी कि पहले युवती के साथ दुष्कर्म हुआ और फिर उसे अपराधियों ने हत्या कर शव तालाब में फेंक दिया होगा। शव की स्थिति को देखकर यह अंदाजा लगाया गया था कि उसकी हत्या शव मिलने से सात दिन पूर्व की गई थी।

-------------------

सदर थाना हवलदार नागो और सर्वेयर शंभू के कौन थे हत्यारे

कटकमदाग पुलिस हत्या जैसे मामलों में हत्यारों तक पहुंचने में पूर्व से हीं पीछे रही है। 2018 में दो हत्याएं पहले भी हो चुकी है। इनमें एक सदर थाना के हवलदार नागो राम और दूसरा आम्रपाली कोल कंपनी टंडवा के सर्वेयर शंभू राणा है। हवलदार की हत्या रेलवे स्टेशन के समीप चाकू मारकर कर दी गयी थी। वहीं सर्वेयर का बोकारो पुल बड़कागांव रोड में अपहरण के बाद गोली मारकर कर दी गई थी।

chat bot
आपका साथी