अवैध तरीके खाते से रुपये निकालने का आरोप, मामला दर्ज

संवाद सूत्र विष्णुगढ़ प्रखंड के खरकी के संतोष कुमार गुप्ता ने नवादा के बैजनाथ साव पर उसकी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 10:40 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 06:17 AM (IST)
अवैध तरीके खाते से रुपये निकालने का आरोप, मामला दर्ज
अवैध तरीके खाते से रुपये निकालने का आरोप, मामला दर्ज

संवाद सूत्र विष्णुगढ़ : प्रखंड के खरकी के संतोष कुमार गुप्ता ने नवादा के बैजनाथ साव पर उसकी पत्नी के खाते से एक लाख 17 हजार रुपये अवैध तरीके से निकालने का आरोप लगाया है। बैजनाथ साव खरकी में ग्राहक सेवा केंद्र का संचालक है। इस केंद्र में संतोष भी कार्य करता है। इस संबंध में थाने में दर्ज शिकायत में संतोष ने बताया कि आरोपी को उसकी स्पाइस मनी की आइडी और पासवर्ड की जानकारी थी। उसने आइडी और पासवर्ड का उपयोग करने के बाद ओटीपी संतोष की पत्नी से लेकर उसके खाते से जून 2019 में एक लाख 17 हजार रुपये निकाल लिए। बैंक जाकर इसकी जानकारी लेने पर आरोपित द्वारा रुपये निकलाने की बात सामने आई। पूछताछ में उसने रुपये निकालने की बात भी कबूल कर ली। आपसी समझौता के तहत साल भर के भीतर निकाले गए रुपये देने पर आरोपी सहमत भी हो गया। आरोपित ने 70,000 रुपये का भुगतान भी कर दिया। लेकिन बाकी की राशि मांगने घर आने पर आरोपित एवं उसके पिता, चुरामन साव, भाई उमेश साव, चाचा रितलाल साव आदि ने लाठी डंडे से मारपीट कर उसे घायल कर दिया। पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी