15 अगस्त से पहले बरसोत में बंटेगा घर-घर मास्क

संसू बरही (हजारीबाग) बरही के बरसोत में स्वतंत्रता दिवस के पहले घर घर में मास्क का वि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 10:20 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:13 AM (IST)
15 अगस्त से पहले बरसोत में बंटेगा घर-घर मास्क
15 अगस्त से पहले बरसोत में बंटेगा घर-घर मास्क

संसू, बरही (हजारीबाग) : बरही के बरसोत में स्वतंत्रता दिवस के पहले घर घर में मास्क का वितरण किया जाएगा। पंचायत भवन बरसोत में आगामी 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) को झंडारोहण कार्यक्रम को लेकर कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता मुखिया सीता देवी ने की। वहीं निर्णय लिया गया कि पंचायत भवन परिसर की साफ-सफाई व कोरोना महामारी को देखते हुए शारीरिक दूरी का पालन करते हुए 15 अगस्त को सुबह 9.00 बजे मुखिया सीता देवी के द्वारा झंडारोहण किया जाएगा। झंडारोहण कार्यक्रम में भीड़- भाड़ नहीं लगाते हुए पंचायत के चयनित प्रतिनिधि को उपस्थित रहने पर विचार विमर्श किया गया। वहीं पंचायत की 14 वीं वित्त से उपलब्ध 2500 मास्क को प्रति वार्ड 175 मास्क वार्ड सदस्यों को मुखिया द्वारा दिया गया। जिसे वे अपने अपने वार्ड में 15 अगस्त से पहले घर घर जाकर वितरण करेंगे और लोगों को मास्क के महत्व एवं कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करेंगे। बैठक में मुखिया समेत पंसस वन बिहारी चंद्रवंशी, पंचायत सेवक केदार साव, वार्ड सदस्य बिनोद महतो, कुमार प्रणव यादव, अजय कुमार राम राज, बालेश्वर यादव आदि वगैरह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी