विभावि नव संबद्धता समिति की बैठक आज

संवाद सहयोगी हजारीबाग विभावि कुलपति सभागार में बुधवार को विभावि नव संबद्धता समिति की बैठक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 09:49 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 09:49 PM (IST)
विभावि नव संबद्धता समिति की बैठक आज
विभावि नव संबद्धता समिति की बैठक आज

संवाद सहयोगी, हजारीबाग : विभावि कुलपति सभागार में बुधवार को विभावि नव संबद्धता समिति की बैठक होगी। बैठक का आयोजन मानव संसाधन विकास विभाग रांची द्वारा जारी उस पत्र को लेकर किया गया है। इसमें विभावि से संबद्ध रखने वाले 20 बीएड कॉलेजों को तीन साल की संबद्धता स्वीकृति देने का निर्देश देने को कहा गया है। ज्ञात हो कि मार्च माह में विभावि ने विभावि के अंतर्गत आने वाले 29 बीएड कॉलेजों को संबद्धता को लेकर एक जांच समिति का गठन किया था। जांच समिति ने सभी कॉलेजों का जांच रिपोर्ट समिति को सौंपी थी। अभिषद के बैठक में इस रिपोर्ट के आधार पर एक सत्र से लेकर तीन सत्र की स्वीकृति प्रदान की गयी थी। जानकारी के अनुसार इसी निर्णय के आलोक में मानव संसाधन विकास विभाग रांची द्वारा एक सत्र के अनुमति वाले महाविद्यालयों को भी तीन सत्र की अनुमति देने का निदेश दिया गया है, जिसे नियम के विपरीत बताया जा रहा है। बुधवार को दिन के 11 बजे समिति की बैठक होगी।

chat bot
आपका साथी