एनएचएम के अनुबंध महिला कर्मियों को भी अब मिलेगा 26 सप्ताह का मातृत्व अवकाश

जागरण संवाददाता हजारीबाग राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत अनुबंध पर कार्यरत महिला कर्मियों

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 09:18 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 09:18 PM (IST)
एनएचएम के अनुबंध महिला कर्मियों को भी अब मिलेगा 26 सप्ताह का मातृत्व अवकाश
एनएचएम के अनुबंध महिला कर्मियों को भी अब मिलेगा 26 सप्ताह का मातृत्व अवकाश

जागरण संवाददाता हजारीबाग : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत अनुबंध पर कार्यरत महिला कर्मियों को 26 सप्ताह का मातृत्व अवकाश मिल पाएगा। इस आशय का पत्र राज्य का राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक रविशंकर शुक्ला ने जिले के सिविल सर्जन को पत्र भेजा है। गौरतलब है कि इससे पूर्व अनुबंध पर कार्यरत महिला कर्मियों को तीन माह का मातृत्व अवकाश ही मिलता था। जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के द्वारा भेजे गए विगत 11 जून के मैटरनिटी बेनिफिट एमेंडमेंट एक्ट 2017 के आलोक में अभियान निदेशक द्वारा अनुबंध पर कार्यरत महिला कर्मियों को मातृत्व अवकाश की सुविधा में बढ़ोतरी की गई है। हालांकि बढे़ हुए मातृत्व अवकाश का लाभ लेने के लिए अनुबंध पर कार्यरत महिला कर्मियों को अवकाश लेने के पूर्व अंतिम 12 महीनों में कम से कम 80 दिन कार्य किया गया हो। गौरतलब है कि मातृत्व अवकाश पूर्णत: वैतनिक होगा। साथ ही किसी भी महिला कर्मी को यह अवकाश दो प्रसव के लिए ही मान्य होगा। इसके अलावा अनुबंध पर कार्यरत महिला कर्मियों को भी प्रत्येक माह दो दिनों का वैतनिक अवकाश भी विशेष अवकाश के तौर पर देय होगा। गौरतलब है कि स्थाई कर्मी के तौर पर महिला कर्मियों को केंद्र सरकार द्वारा पूर्व में ही मातृत्व अवकाश को बढ़ाकर 26 सप्ताह कर देने के बाद अनुबंध पर कार्यरत महिला कर्मियों की भी मातृत्व अवकाश बढ़ाने और प्रत्येक माह दो दिनों का वैतनिक विशेष अवकाश देने की मांग काफी दिनों से की जा रही थी। अब मांगों के पूरी हो जाने से अनुबंध पर कार्यरत महिला कर्मियों ने सरकार के प्रति आभार जताया।

chat bot
आपका साथी