कोरोना योद्धा डाक्टर की हालत गंभीर, रिम्स रेफर

संवाद सहयोगी हजारीबाग जिले के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कोरोना संक्रमित डाक्टर की स्थिति ग

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 09:18 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 06:13 AM (IST)
कोरोना योद्धा डाक्टर की हालत गंभीर, रिम्स रेफर
कोरोना योद्धा डाक्टर की हालत गंभीर, रिम्स रेफर

संवाद सहयोगी हजारीबाग : जिले के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कोरोना संक्रमित डाक्टर की स्थिति गंभीर होने की के बाद उन्हें रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक वर्तमान में वे बरही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बतौर मेडिकल आफिसर पदस्थापित हैं। साथ ही उनका निवास स्थान मटवारी गांधी मैदान के पास एक अपार्टमेंट में है। सूत्रों के अनुसार वे विगत एक सप्ताह से बीमार चल रहे हैं। कोरोना संक्रमण की संभावना को देखते हुए एचएमसीएच में एक सप्ताह पूर्व उनकी जांच की गई थी, जिसमें वे कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद वे एचएमसीएच के बजाए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती हुए थे। जहां से तबीयत अधिक बिगड़ने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स कर दिया गया है। उन्हें सांस की तकलीफ बताई गई है। गौरतलब है कि वे जिले के पहले डाक्टर हैं जो कोरोना संक्रमण के शिकार हुए हैं। इस संबंध में सिविल सर्जन डा. संजय जायसवाल ने बताया कि संक्रमित डाक्टर की परिजन की मांग पर उन्हें सभी प्रकार की मदद उपलब्ध कराने का भरोसा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी