भाई को राखी बांधने नहीं ले जाने लगाई फांसी

संवाद सूत्र चरही (हजारीबाग) भाई को राखी नहीं बांधने के लिए ले जाने पर पत्नी द्वारा खुदकुश

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 09:00 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 09:00 PM (IST)
भाई को राखी बांधने नहीं ले जाने लगाई फांसी
भाई को राखी बांधने नहीं ले जाने लगाई फांसी

संवाद सूत्र चरही (हजारीबाग) : भाई को राखी नहीं बांधने के लिए ले जाने पर पत्नी द्वारा खुदकुशी करने का एक मामला प्रकाश में आया है। मामला चरही थाना क्षेत्र के इंदरा पंचायत के ढूबागड्ढा का है। बताया जाता है कि मुकेश भुइयां की पत्नी गीता देवी (25 वर्ष) भाई को राखी बांधने के लिए सुबह से ही तैयारी की हुई थी। सुबह पति- पत्नी स्नान ध्यान कर पूजा करने के लिए मंदिर से लौटे थे। पति मुकेश भुइयां यह कहकर घर से गया कि जल्द आकर ले जाएंगे। दोनों को बाइक से सिलवार हजारीबाग जाना था। बताया जाता है कि पत्नी को लगा कि पति बहाना बनाकर घर से निकला है। मुकेश यह कहकर गया था कि वह जल्दी ही आ जाएगा। आने में देर होने के कारण उसने कमरे में बंद होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त दोनों बच्चे बाहर खेल रहे थे। कमरे में गए तो देखा मां कुंडी में झूल रही है। बच्चों के द्वारा पड़ोसियों को जानकारी होने पर पति मुकेश को फोन कर बुलाया गया। मुकेश घर वापस आया तो देखा कि सब कुछ समाप्त हो चुका था। चरही पुलिस और मृतका के परिजन को खबर की गई। मृतका के परिजन पहुंचकर काफी हंगामा भी खड़ा किया। खबर की सूचना पर मामले की जानकारी लेने हेतु पुलिस पहुंची। लोगों को समझाकर शव को उतारकर थाना लाया गया। इस संबंध में मृतका के परिजन चरही थाने में मुकेश के विरूद्ध मारपीट कर दहेज के लिए हमेशा प्रताड़ित करने आरोप लगाकर मामला दर्ज कराया है। आरोपित पति मुकेश भुइयां को पुलिस अपनी निगरानी में रखकर आगे की कार्रवाई कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्यवाही की जा रही थी। चरही थाना प्रभारी ओपी पांडेय ने बताया कि आरोपी निगरानी में है, जेल भेजा जाएगा। मामले को लेकर छानबीन भी शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी