माथे पर लगाया तिलक, कलाइयों पर बांधी राखी

जासं हजारीबाग सावन पूर्णिमा के दिन सोमवार को भाई-बहनों के अटूट रिश्ते का अनुपम त्योहा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 05:44 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 05:44 PM (IST)
माथे पर लगाया तिलक, कलाइयों पर बांधी राखी
माथे पर लगाया तिलक, कलाइयों पर बांधी राखी

जासं, हजारीबाग : सावन पूर्णिमा के दिन सोमवार को भाई-बहनों के अटूट रिश्ते का अनुपम त्योहार रक्षाबंधन जिले भर में हर्षोल्लास मनाया गया। इस अवसर पर बहनें अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाया और उनकी कलाइयों पर राखी बांधी और बदले में भाइयों से मिठाई व उपहार पाया। भाइयों ने अपनी बहनों की आजीवन रक्षा का संकल्प दुहराया। रक्षाबंधन के दिन विशेष रूप से नन्हें मुन्ने बच्चों में खूब उत्साह देखा गया। बॉटम बाजार गवालटोली मथुरा नगर में नन्हें विराट को उनकी बहनें इशिका और सनाया ने राखी बांधी और ढेर सारा प्यार बांटा। इस अवसर पर विराट ने अपनी बहनों को अपने हाथों से मिठाई खिलाया। बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद ने भी अपने भाइयों को राखी बांध पर्व मनाया। हालांकि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को लेकर सभी आयोजन घरों में ही पूरे किए गए। इस अवसर पर कुछेक मंदिरों में भी पूजा अर्चना की गई। सावन की अंतिम सोमवारी के अवसर पर मंदिरों में विशेष पूजन भी की गई। इस दौरान शारीरिक दूरी का पालन किया गया तथा यथासंभव मास्क का उपयोग किया गया। रक्षाबंधन के अवसर पर दिन के समय इंद्रदेव भी प्रसन्न दिखे। अपराह्न काल में रह रह कर मूसलाधार बारिश भी हुई। इससे मौसम पूरी तरह सुहावना हो गया। इधर इससे पहले रक्षाबंधन को लेकर बाजार में विशेष चहल पहल देखी गई। बाजार में जगह जगह रखी और मिठाइयों की दुकानें सजी थीं। बहने दुकानों में राखी खरीदती नजर आई। वैसे कोरोना संक्रमण को लेकर बाजार में पूर्व की भांति भीड़ भाड़ नहीं देखी गई। राखी बाजार में इस वर्ष अधिकांशत: देसी राखी ही बिक्री होती दिखी। अधिकांश लोग सितारा और नग वाली राखी खरीदते देखे गए। इस बार में पूर्व की भांति चाइनीज राखी बाजार से गायब दिखी।

chat bot
आपका साथी