जिले में कोरोना के 58 संक्रमित हुए स्वस्थ्य

संवाद सहयोगी हजारीबाग जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने की हर कोशिश के बाद भी अब त

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 08:17 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 08:17 PM (IST)
जिले में कोरोना के 58 संक्रमित हुए स्वस्थ्य
जिले में कोरोना के 58 संक्रमित हुए स्वस्थ्य

संवाद सहयोगी, हजारीबाग : जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने की हर कोशिश के बाद भी अब तक अपेक्षित सफलता नहीं मिलती दिख रही है। आए दिन नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि जांच रिपोर्ट से की जा रही है। इस क्रम में शनिवार को आई जांच रिपोर्ट में तीन नए संक्रमित मरीज मिलने से संक्रमितों की संख्या 114 पहुंच गई। इससे पहले शुक्रवार की शाम आई रिपोर्ट में एक साथ 26 मामले आए थे। नए मामले आने के बाद एक्टिव केस की संख्या 55 पहुंच गई है। अब तक जिले में कोरोना के 58 संक्रमित स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं।

नए मरीजों में एक कटकमसांडी प्रखंड के बरगड्डा गांव निवासी 51 वर्षीय अधेड़ है। वह 22 मई को तमिलनाडू से वापस हजारीबाग लौटा था। वहीं दूसरा संक्रमित मरीज भी तमिलनाडू से ही 22 मई को वापस लौटा था। वह चुरचू प्रखंड के आंगों का निवासी 47 वर्षीय अधेड़ है। जबकि तीसरा संक्रमित मरीज भी मुंबई से लौटने वाला चुरचू प्रखंड के हरहद गांव का निवासी 46 वर्षीय अधेड़ है। इन तीनों ही संक्रमित मरीजों का स्वाब लेकर 23 मई को एमजीएम कॉलेज जमशेदपुर भेजा गया था। जहां से जांच रिपोर्ट करीब 14 दिनों के बाद आई है। हालांकि इस बीच इस बात की संभावना जताई जताई जा रही है, इतने समय तक क्वारंटाइन में रहने के कारण इन मरीजों का संक्रमण दूर हो चुका होगा। ऐसे में जल्द ही उनका सैंपल जांच कर निगेटिव आने पर उन्हें छुट्टी दी जा सकती है। हालांकि वर्तमान में संक्रमित मरीजों की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग सक्रिय होकर संक्रमित मरीज को एचएमसीएच कोविड 19 अस्पताल में भर्ती करने की कवायद प्रारंभ कर दी गई । साथ ही संक्रमित मरीजों के कांटैक्ट ट्रेसिग एवं ट्रैवल हिस्ट्री को भी खंगाला जा रहा था।

chat bot
आपका साथी