66 डॉक्टर व 277 पारामेडिकल कर्मियों की हुई तैनाती

हजारीबाग विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के मतदाताओं मतदान कर्मियों व सुरक्षाकर्मियों को

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 07:00 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 07:00 PM (IST)
66 डॉक्टर व 277 पारामेडिकल कर्मियों की हुई तैनाती
66 डॉक्टर व 277 पारामेडिकल कर्मियों की हुई तैनाती

हजारीबाग : विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के मतदाताओं, मतदान कर्मियों व सुरक्षाकर्मियों को आपात चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा 66 डाक्टरों व 129 पारा मेडिकल कर्मियों को सेवा में लगाया गया है। इसके लिए पूरे जिला के मतदान केंद्रों को 129 कलस्टरों में बांटा गया है। सभी कलस्टरों पर अनिवार्य रूप से डाक्टरों की सेवा उपलब्ध होगी। साथ ही आवश्यक दवाएं व मेडिकल सामग्रियां भी उपलब्ध होगी, ताकि किसी भी जरूरतमंद को आपात चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा सके। सिविल सर्जन डॉ. कृष्ण कुमार ने बताया कि मतदाताओं, मतदान कर्मियों व सुरक्षा कर्मियों को किसी भी आपात स्थिति में स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। पूरे क्षेत्र को 129 कलस्टरों में बांटकर आवश्यकतानुसार डाक्टरों, पारा मेडिकल कर्मियों की तैनाती की गई है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ आवश्यक दवाएं, मेडिकल सामग्री भी उपलब्ध रहेगी। ज्ञातव्य है कि जिला प्रशासन के निर्देश पर सिविल सर्जन डॉ. कृष्ण कुमार के द्वारा मतदान कर्मियों के लिए पूर्व में ही कुल 2300 मेडिकल किट उपलब्ध कराए गए हैं। इन मेडिकल किट में आवश्यक दवाएं, कॉटन सहित अन्य मेडिकल सामग्रियां हैं। वहीं कलस्टरों के लिए अलग से दवाओं व मेडिकल सामग्रियों की पैकिग की गई है। साथ ही सिविल सर्जन ने बताया कि चुनाव को लेकर सभी एंबुलेंस को अलर्ट मोड पर रखा गया है। साथ ही 108 एंबुलेंस को भी चुनाव में मेडिकल सुविधा प्रदान करने के लिए अलर्ट रखा गया है। सभी कलस्टरों को एंबुलेंस चालक का मोबाइल नंबर भी उपलब्ध करा दिया गया है। ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। इसके अलावा कुछ ट्रैवलिग टीमों का गठन भी किया गया है, जो कलस्टरों में राउंड पर रहेंगी। इनका आवश्यकतानुसार उपयोग किया जा सके। कुल मिलाकर जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मतदान को लेकर 66 डाक्टरों व 277 पारा मेडिकल कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसमें महिला व पुरूष दोनों ही कर्मी हैं।

chat bot
आपका साथी